न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ कथित कांग्रेस के “टूलकिट” वाले पोस्ट पर मीडिया मेन्युप्लेट टैग लगाने के मामले को लेकर जांच के लिये ट्विटर (Twitter) को नोटिस भेजा। दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से कथित टूलकिट से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिये कहा है और साथ ही पूछा कि पोस्ट पर मीडिया मेन्युप्लेट का टैग क्यों लगाया गया।
इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मोदी सरकार के खिलाफ कथित कांग्रेस के “टूलकिट” से जुड़े पोस्ट पर मेन्युप्लेट का टैग लगाने पर आपत्ति जताते हुए ट्विटर को लिखा था। ट्विटर को टैग को हटाने के लिए कहा गया क्योंकि मामला लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियों (Law Enforcement Agencies) के पास पेडिंग है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने आपत्ति जताते हुए कहा कि, ट्विटर ने एकतरफा कार्रवाई को आगे बढ़ाया। कुछ हेरफेर के साथ पोस्ट को नॉमिनेट कर मीडिया मेन्युप्लेट टैग लगा दिया गया। जबकि ये मामला कानून प्रवर्तन एजेंसी के पास पेडिंग है। इस कार्रवाई से ट्विटर के मंच की विश्वसनीयता, तटस्थता और निष्पक्षता कमजोर हुई है। ट्विटर द्वारा यूजर्स को मुहैया करवायी गयी विचारों के आदान-प्रदान की सुविधा पर सवालिया निशान भी लगा है।
भाजपा ने 18 मई को कांग्रेस की कथित “कोविड -19 महामारी पर टूलकिट” को लेकर जमकर सियासी बवाल काटा था। मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि टूलकिट में कांग्रेस के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों को निर्देश दिया गया कि वे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के निर्देशों के खिलाफ नए सीओवीआईडी -19 म्यूटेंट को इंडियन स्ट्रेन या मोदी स्ट्रेन (Indian strain or Modi strain) कहा जाये।
हालांकि कांग्रेस ने आरोपों से इनकार किया और दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) को खत लिखकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा, पार्टी नेता बीएल संतोष और अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा ने “जाली और मनगढ़ंत दस्तावेज साझा किये। जिसका सीधा मकसद सांप्रदायिक विद्वेष और नागरिक अशांति पैदा है। भाजपा ये सब हरकत इसलिये कर रही है ताकि मौजूदा महामारी के बीच उनके नकारेपन और नाकामियों को छुपाया जा सके।
भाजपा के नेताओं ने सोशल मीडिया पर हैशटैग #CongressToolkitExposed ट्रेंड होने के बाद कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी. जिसमें कहा गया कि कांग्रेस असंतोष फैलाने के लिये झूठी और नकारात्मक खबरों का सहारा ले रही है।