न्यूज़ डेस्क (पंजाब): कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के अपने ही विधानसभा क्षेत्र अमृतसर (Amritsar) में ‘लापता’ के पोस्टर दिखाई दिए। पोस्टर में लापता विधायक को खोजने वाले को 50,000 रुपये का इनाम देने का वादा किया गया है। पोस्टरों में लिखा था कि सिद्धू 2017 में चुनाव जीतकर जनता से किए गए वादों को भूल गए।
सिद्धू ने 2017 में अमृतसर पूर्व (Amritsar east) से भाजपा के राकेश कुमार हनी को 42,000 के अंतर से हराकर चुनाव जीता था। 2012 से इस सीट का प्रतिनिधित्व उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने किया था। उन्होंने यहां से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी।
यह पहली बार नहीं है जब सिद्धू के निर्वाचन क्षेत्र में इस तरह के पोस्टर सामने आए हैं। इससे पहले जुलाई 2019 में शिरोमणि अकाली दल के एक नेता ने इसी तरह के पोस्टर चिपकवाये थे। काली दल के नेता ने सिद्धू को ढूंढने वाले को 2,100 रुपये के ईनाम के साथ-साथ पाकिस्तान की ट्रिप का वादा किया था।
इससे पहले बुधवार को सिद्धू पंजाब इकाई में गुटबाजी को संबोधित करने के लिए पार्टी द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति के समक्ष पेश हुए थे। सिद्धू का अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के साथ टकराव चल रहा है और उन्होंने राज्य में बेअदबी के मुद्दे पर SIT की रिपोर्ट को लेकर सार्वजनिक रूप से उन पर हमला किया है।
बता दें कि सिद्धू ने जुलाई 2019 में स्थानीय निकाय विभाग से हटाए जाने के बाद अमरिंदर सिंह कैबिनेट छोड़ दी थी।