न्यूज़ डेस्क (पाकिस्तान): पाकिस्तान (Pakistan) में सोमवार सुबह दो एक्सप्रेस ट्रेनों (express train) की टक्कर में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान के ARY News के मुताबिक सिंध प्रांत के घोटकी में रेती और डहारकी रेलवे स्टेशनों के बीच सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन, मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई।
लाहौर (Lahore) से कराची (Karachi) जा रही सर सैयद एक्सप्रेस कराची से सरगोधा के रास्ते में पटरी से उतरने के बाद मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई। इससे मिल्लत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पलट गए। हादसे में करीब 13 से 14 बोगियां पटरी से उतर गई हैं।
घोटकी के उपायुक्त उस्मान अब्दुल्ला ने बताया कि घोटकी, धारकी, ओबरो और मीरपुर मथेलो के अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। घायल यात्रियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया गया था साथ ही एक राहत ट्रेन भी रोहरी से रवाना हो गई है।