12 वीं क्लास CBSE Board एक्ज़ाम में प्रैक्टिकल, नंबर सबमिशन डेट और एसेसमेंट प्रोसिजर से जुड़ा बड़ा अपडेट

नई दिल्ली (शौर्य यादव): देश भर में लाखों सीबीएसई कक्षा 12 के छात्र सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा (CBSE Board) 2021 के ऐलान का इंतज़ार कर रहे है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 के नतीज़ों के लिये एसेसमेंट प्रोसिज़र को संशोधित किया है साथ ही मार्क्स जमा करने की तारीख भी बढ़ा दी गयी है।

सीबीएसई ने बीते सोमवार को जारी एक नोटिस में कहा कि, “पेडिंग प्रैक्टिकल/ इंटरनल एसेसमेंट वाले स्कूलों को अब केवल ऑनलाइन मोड में ही इन्हें सबमिट कराने की इज़ाज़त होगी। जो कि अपडेटिड लिंक पर 28.06/2021 तक अपलोड किया जा सकेगा”

गौरतलब है कि इससे पहले सीबीएसई ने अंक जमा करने की आखिरी तारीख 11 जून तय की थी। सीबीएसई ने कहा है कि स्कूलों को बोर्ड द्वारा 11.02.2021 को निर्धारित किये गये मानदंड़ों का पालन करना होगा।

सीबीएसई ने अपने सर्कुलर में कहा, “प्रैक्टिकल परीक्षा या प्रोजेक्ट एसेसमेंट के संचालन के लिए जहां एक्सटरनल एक्ज़ामिनर सीबीएसई द्वारा अप्वाइंट किये जाते हैं, एक्सटरनल एक्ज़ामिनर (External examiner) इनटरनल एक्ज़ामिनर की सलाह से परीक्षा की तारीख तय करेंगे और ऑनलाइन मोड के माध्यम से वाइवा लेंगे।”

ऑनलाइन परीक्षा 2021 आयोजित करने के लिए CBSE द्वारा निर्धारित दिशानिर्देश

1. विषयों की सूची और थ्योरी और प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन के लिए मार्क्स का ब्रेक-अप, परीक्षाओं की अवधि और सीबीएसई द्वारा बाहरी परीक्षक की नियुक्ति की जाएगी या नहीं, ये सभी विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

2. बाहरी शिक्षक की गैरमौजूदगी में आंतरिक शिक्षक सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किये गये लिंक पर मार्क्स अपलोड कर सकते हैं।

3. अगर सीबीएसई बाहरी शिक्षकों की नियुक्ति करता है, तो ये बाहरी शिक्षक आंतरिक शिक्षकों से सलाह मशवरा करके परीक्षा की तारीख तय करेंगे।

सीबीएसई ने साफ किया है कि अब तारीखें नहीं बढ़ाई जायेगी और टीचरों को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करना चाहिए। 1 जून को पीएम मोदी ने COVID-19 महामारी के कारण सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने का फैसला किया और कहा कि ये फैसला छात्रों के हित में लिया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More