NEET 2021: जानिये इस साल नीट के सिलेबस, एक्जाम डेट, ऐप्लीकेशन फॉर्म, एक्ज़ाम पैटर्न और टाइमिंग के बारे में

नई दिल्ली (दिगान्त बरूआ): मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। स्नातक पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2021 (NEET 2021) की तारीखों का ऐलान सरकार जल्द ही कर सकती है। माना जा रहा है कि आने वाले दो हफ़्तों के दौरान इसकी घोषणा की जा सकती है।

सूत्रों के हवाले से खब़र सामने आ रही है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय सीयूसीईटी 2021, जेईई 2021 और नीट 2021 प्रवेश परीक्षा की तारीखों पर चर्चा करने के लिये विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों (Vice Chancellors of Universities) के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेगा।

माना जा रहा है कि NEET 2021 प्रवेश परीक्षा 1 अगस्त, 2021 को आयोजित होने वाली है, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया में देरी हुई है। इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा ये ऐलान किया था कि नीट 2021 प्रवेश परीक्षा की तारीखों पर कोई भी आखिरी फैसला देश में कोविड-19 के हालातों की समीक्षा के बाद ही किया जायेगा।

NEET 2021 फिजिक्स का सिलेबस

भौतिक दुनिया और माप, गतिज विज्ञान, गति के नियम, कार्य, ऊर्जा और शक्ति, कणों और कठोर शरीर की प्रणालियों की गति, गुरुत्वाकर्षण, थोक पदार्थ के गुण, थर्मोडायनामिक्स, सही गैस का व्यवहार और गतिज सिद्धांत, दोलन और तरंगें, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, करंट विद्युत, धारा और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव, विद्युतचुंबकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा, विद्युतचुंबकीय तरंगें, प्रकाशिकी, पदार्थ और विकिरण की दोहरी प्रकृति, परमाणु और नाभिक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

NEET 2021 कैमिस्ट्री का सिलेबस

रसायन विज्ञान की कुछ बुनियादी अवधारणाएँ, परमाणु की संरचना, तत्वों का वर्गीकरण और गुणों में आवधिकता, रासायनिक बंधन और आणविक संरचना, पदार्थ की अवस्थाएँ – गैसें और तरल पदार्थ, थर्मोडायनामिक्स, संतुलन, रेडॉक्स प्रतिक्रियाएं, हाइड्रोजन, एस-ब्लॉक तत्व (क्षार और क्षारीय पृथ्वी) धातु), कुछ पी-ब्लॉक तत्व, कार्बनिक रसायन- कुछ बुनियादी सिद्धांत और तकनीक, हाइड्रोकार्बन, पर्यावरण रसायन, ठोस अवस्था, समाधान, इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री, रासायनिक कैनेटीक्स, भूतल रसायन विज्ञान, पी-ब्लॉक तत्व, समन्वय यौगिक, हेलोऐल्केन और हेलोएरेनेस, कार्बनिक यौगिक रोजमर्रा की जिंदगी में नाइट्रोजन, पॉलिमर

NEET 2021 बॉयोलॉजी का सिलेबस

जैविक दुनिया में विविधता, जानवरों और पौधों में संरचनात्मक संगठन, कोशिका संरचना और कार्य, प्लांट फिजियोलॉजी, मानव शरीर क्रिया विज्ञान, प्रजनन, आनुवंशिकी और विकास, जीव विज्ञान और मानव कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोग, पारिस्थितिकी और पर्यावरण

NEET 2021 प्रवेश परीक्षा की अवधि

नीट 2021 प्रवेश परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। प्रत्येक सही उत्तर 4 अंक मिलेगा जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जायेगा।

NEET 2021 प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र

नीट 2021 प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र में 3 भाग होंगे। छात्र अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, उड़िया, असमिया और उर्दू में से प्रश्न पत्र की भाषा चुन सकते हैं।

NEET 2021 का आवेदन पत्र

जो उम्मीदवार नीट 2021 प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं कि नीट 2021 आवेदन पत्र ऑनलाइन (application form online) भरने और जमा करने की संभावित अंतिम तिथि जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगी। ये ध्यान दिया जाना चाहिए कि एनटीए ने अभी तक एनईईटी 2021 आवेदन पत्र के लिए लिंक और विवरण जारी नहीं किया है।

NEET 2021 प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी नवीनतम अपडेट के लिये छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट यानी nta.ac.in पर जा सकते हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More