न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): तृणमूल सांसद नुसरत जहां (TMC MP Nusrat Jahan) ने आज (9 जून 2021) अपनी निजी ज़िन्दगी और शादी को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किये है। उनके मुताबिक उनकी शादी व्यवसायी निखिल जैन के साथ कभी ज़ायज थी ही नहीं। ऐसे में तलाक को लेकर कोई सवाल ही नहीं उठता है। नुसरत जहां के मुताबिक देश में अंतरधार्मिक विवाह के लिए विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की जरूरत होती है। जो कि उनकी शादी में लागू ही नहीं हुआ।
बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां ने कहा कि, हमारा अलगाव बहुत पहले हो गया था, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं अपनी निजी जिंदगी को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी। गौरतलब है कि साल 2019 के दौरान नुसरत जहां तुर्की में कारोबारी निखिल जैन (Businessman Nikhil Jain) के साथ शादी के बंधन में बंधी। लोकसभा चुनाव 2019 जीतकर राजनीतिक शुरुआत करने के कुछ हफ्तों बाद उन्होंने शादी कर ली। नुसरत ने बाद में कोलकाता में शादी की रिसेप्शन पार्टी की मेजबानी की जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शिरकत की थी।
हाल ही में मीडिया में खब़रों के साथ अटकलों छायी हुई थी कि नुसरत अभिनेता-राजनेता यश दासगुप्ता को डेट कर रही थीं। जिसे लेकर कई मीडिया रिपोर्टें भी सामने आयी।
TMC MP नुसरत जहां ने निखिल जैन पर लगाये ये आरोप
अपने बयान में नुसरत जहां ने निखिल पर पैसे की हेराफेरी करने का भी आरोप लगाया। उन्होने कहा कि “जो “अमीर” होने का दावा करता है। उसने मुझे जमकर इस्तेमाल किया। मेरे खाते से अवैध रूप से पैसे निकाले गये। यहां तक कि अलगाव के बाद भी वो मेरे पैसे ले रहा है। इस मामले को लेकर निखिल के खिलाफ जल्द ही संबंधित बैंकिंग प्राधिकरण (Concerned Banking Authority) और पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाऊंगी।
नुसरत ने बताया कि उनके और उनके परिवार के सभी लोगों की बैकिंग डिटेल निखिल के पास है। जिनकी उन्हें काफी समय तक भनक ही नहीं लगी। मेरी मर्जी के बगैर निखिल लगातार पैसे निकालता रहा। अगर जरूरत पड़ी तो इसका सबूत जारी करूंगी। निखिल के परिवार के सदस्यों ने अवैध रूप से मेरी संपत्ति और गहने रख लिये है।