न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): शादियों के दौरान कुछ मौके यादगार बन जाते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसे शादी के दौरान एक वीडियोग्राफर ने फिल्माया है। इस वीडियो में एक महिला शादी के लज़ीज खाना अपने हाथों से खा रही होती है। इसी दौरान शादी में आया वीडियोग्राफर (Videographer) उसने फिल्माने लगता है। कैमरे का लेंस देखते हुए महिला तुरन्त हाथ छोड़कर चम्मच से खाने लगती है। इंस्टाग्राम पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इस मज़ेदार पल को कैमरामेन ने बर्बाद नहीं जाने दिया और तुरन्त इसे शूट कर लिया। महिला द्वार हाथों में बड़े बड़े कौर खाने की जल्दबाज़ी और एक ही दम से कैमरामेन के आने के बाद कैमरा देखते ही महिला के खाने का अंदाज़ कैसे बदलता है, ये दिलचस्प और देखने वाला है। जैसे ही महिला को ये महसूस होता है कि कहां गड़बड़ हुई, वो झेंप सी जाती है। किसी तरह खुद को संभालते हुए वो मुस्कुराकर फिर से चावल और ग्रेवी (Rice and Gravy) खाने लगती है। महिला की इन्हीं हरकतों को नेटिजंस काफी पसन्द कर रहे है।