नई दिल्ली (गंधर्विका वत्स): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड -19 मामलों की संख्या कम होने और पिछले तीन दिनों से पॉजिटिविटी रेट 0.5% से होने के साथ दिल्ली 14 जून से अनलॉक 3.0 (Delhi Unlock 3.0) की ओर बढ़ेगी। उम्मीद है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्लीवासियों के लिए और भी छूट देने का ऐलान कर सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम केजरीवाल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के साथ बैठक करने जा रहे हैं, जिसके बाद वो दिल्ली में COVID-19 लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने के बारे में घोषणा करेंगे।
पिछले दो हफ्तों के दौरान दिल्ली ने कई गतिविधियों को फिर से शुरू करने की मंजूरी दी गयी, जैसे कि कार्यालय, दिल्ली मेट्रो, बाजारों और मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर खोलने की इज़ाजत दी गयी थी। अनलॉक के पहले चरण में दिल्ली सरकार ने शहर की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये निर्माण कार्य (Construction work) और फैक्ट्रियों को चलाने अनुमति दी थी।
हालाँकि कई प्रतिष्ठान दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के कारण बंद हैं। लेकिन मामले कम आने के साथ अगले हफ़्ते राजधानी के कई बड़े पार्क खुल सकते है। कुछ रिपोर्टों से ये भी पता चला है कि सिनेमा हॉल को 14 जून से 50% क्षमता के साथ फिर से शुरू करने की मंजूरी दी जायेगी। साथ ही होटल, जिम और साप्ताहिक बाजारों (weekly markets) के फिर से शुरू होने की पुख़्ता संभावना है। इसके अलावा अनलॉक 3.0 में राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर शादी समारोह पहले की तरह प्रतिबंधित रहेगा।
Delhi Unlock 2.0 के दौरान इन चीज़ों को मिली थी छूट
- दिल्ली में कंस्ट्रक्शन साइट्स और कारखानों को साथ-साथ फिर से खोला गया।
- बाजारों को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच ऑड-ईवन आधार पर फिर से खोलने की अनुमति दी गई है।
- सभी कॉलोनियों में और स्टैंड-अलोन दुकानों को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच खोलने की अनुमति है।
- मॉल में आधी दुकानों को ही फिर से खोलने की अनुमति दी गयी।
- रेस्तरां में अभी भी डाइनिंग-इन की इज़ाजत नहीं है, लेकिन उन्हें होम डिलीवरी और टेकअवे के लिए रेस्त्रां हर दिन खुल सकेगें।
- प्राइवेट ऑफिस को 50% की सीमा के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है।
- ऑफिस से आने-जाने के लिए अथॉरिटी लैटर और पहचान पत्र प्रस्तुत करने होगें।
- कार्यालयों को भी कहा गया है कि अगर मुमकिन हो तो अपने कार्यालयी समय को कम करें।
- सरकारी कार्यालय ग्रेड-I के अधिकारियों की शत-प्रतिशत क्षमता के साथ कार्य करेंगे। बाकी स्टाफ 50 फीसदी स्टाफ को बुलाया जाएगा।
- दिल्ली मेट्रो को फिर से खोल दिया गया है। मेट्रो में 50% फीसदी क्षमता के साथ यात्री सफर कर सकेगें। इस बीच बसें सीटिंग कैपेसिटी से आधी सवारियां बैठा सकेगी।
- बाजारों और मॉल में शराब की दुकानों को भी ऑड-ईवन फॉर्मूले के अनुसार फिर से खोलने की अनुमति दी गयी है।