Hajj 2021 से जुड़ा बड़ा अपडेट, Saudi Arab ने किया ये ऐलान

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): इस साल होने वाले हज यात्रा (Hajj 2021) के लिये सऊदी अरब प्रशासन (Saudi Arab Administration) ने घरेलू तीर्थयात्रियों के लिये 60,000 का कोटा तय कर दिया है। इस जानकारी का ऐलान बीते शनिवार (12 जून 2021) को किया गया। सऊदी अरब ने ये फैसला मौजूदा कोरोना महामारी के हालातों का आकलन करने के बाद किया।

सऊदी अरब द्वारा चलायी जा रही प्रेस एजेंसी में ये बयान राज्य के हज और उमराह मंत्रालय (Ministry of Hajj and Umrah) के हवाले से किया गया। इसमें कहा गया कि इस साल का हज जो जुलाई के मध्य में शुरू होगा, उसमें 18 से 65 साल की आयु तक के तीर्थयात्री ही शामिल हो सकेगें। साथ ही हज़ में हिस्सा लेने वाले लोगों को कोरोना टीकाकरण करवाना जरूरी होगा।

बयान में आगे कहा गया कि,  सऊदी अरब हर साल भारी तादाद में हज़ यात्रा के लिये तीर्थयात्रियों की मेजबानी करने के लिये जाना जाता है। ऐसे में कोरोना महामारी के हालातों के बीच तीर्थयात्रियों की सेहत और सुरक्षा के साथ-साथ उनके देशों की सुरक्षा कोरोना वायरस से करना सऊदी प्रशासन के लिये लगातार चिंता का विषय बना हुआ है।

सऊदी अरब ने देश से बाहर रहने वाले गैर सऊदी नागरिकों के लिये वार्षिक हज यात्रा में भाग लेने की मनाही भी जारी की है। ताकि कोरोना वायरस के संभावित प्रसार (Potential Spread) को रोका जा सके। भारत से हर साल कम से कम 2 लाख तीर्थयात्री हज के लिए सऊदी अरब जाते थे।

Saudi Arab ने साल 2020 में इस तर्ज पर करवायी हज़ यात्रा

पिछले साल हज के दौरान सऊदी अरब में पहले से रह रहे कम से कम 1,000 लोगों को हज में हिस्सा लेने के लिए चुना गया था। उस दौरान 160 देशों के करीब दो-तिहाई विदेशी नागरिकों ने इस पवित्र यात्रा में हिस्सा लिया। इन विदेशी नागरिकों हज़ यात्रा में हिस्सा लेकर अपने अपने मुल्कों का सांकेतिक प्रतिनिधित्व किया। साथ ही इसमें सऊदी अरब के एक तिहाई सुरक्षाकर्मी और चिकित्सा कर्मचारी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More