Euro Cup 2021: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गुस्से में सामने रखी कोका-कोला की बोतलें हटायी, वीडियो हुआ वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): यूईएफए यूरो कप (Euro Cup) में हंगरी के खिलाफ पुर्तगाल के खेल से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एकाएक भड़क गये। इस दौरान वो यूरो कप के स्पॉन्सर्स को ज़रा भी तव़्ज़्जों देने के मूड में नहीं थे। इसलिये भरी मीडिया के सामने उन्होनें अपने सामने रखी कोका-कोला की दो बोतलों को बड़ी ही बेरूखी से हटा दिया।

खेल की दुनिया में लाज़वाब फिटनेस स्टैंर्डंड मेनटेन करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) अपने सामने रखी कोका कोला की बोतलों को देखकर बुरी तरह चिढ़ गये। जिसके बाद उन्होनें दोनों बोतलों को तुरन्त अपने सामने से हटाया और इसके बजाय सभी को पानी पीने की नसीहत दे डाली। गौरतलब है कि कोका-कोला यूरोपीय चैंपियनशिप के स्पॉन्सर्स (Sponsors) में से एक है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इस रवैये ने प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सैंटोस और मौके पर मौजूद मीडिया के लोगों को हैरान कर दिया।

https://twitter.com/i/status/1404522910107291650

रोनाल्डो पहले भी कई बार अपने कामों के जरिये फिटनेस की अहमियत का संदेश लोगों तक पहुँचा चुके है। साथ ही जंक फूड को लेकर उनकी नापसंदगी ज़गजाहिर है। इस मुद्दे को लेकर वो कई दफ़ा अपना पक्ष रखा चुके है। इस सिलसिले में वो अपने बेटे को भी लेकर सख़्त रवैये अपना चुके है ताकि वो जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक (Junk food and cold drinks) से दूर रहे।

क्रिस्टियानो ने हाल ही में कहा था कि, मैं अपने बेटे के साथ काफी सख्त हूं। कभी-कभी वो कोका-कोला और फैंटा पी लेता है। मैं ये भी जानता हूँ कि वो क्रिस्पी चीज़े भी खाता है। वो अच्छे से जानता है कि मुझे ये (जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक) पसंद नहीं है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More