Corona Vaccine के लिये जरूरी नहीं होगा CoWin रजिस्ट्रेशन: स्वास्थ्य मंत्री

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते मंगलवार (15 जून 2021) को ऐलान किया कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के लिये कोविन (Cowin) प्लेटफॉर्म पर प्री रजिस्ट्रेशन या प्री बुकिंग अप्वाइंटमेंट लेना जरूरी नहीं होगा। यानि कि कोई भी शख़्स ‘वॉक-इन’ प्रोसेस के द्वारा टीका हासिल कर सकेगा।

केन्द्र सरकार की ओर से सफाई उन रिपोर्टों के बाद आयी, जिसमें कहा गया कि ग्रामीण इलाकों में कई लोगों को टीकाकरण कराने में दिक्कतों में सामना करना पड़ा है। बयान में आगे कहा गया कि CoWIN प्लेटफॉर्म के साथ वॉक-इन वैक्सीनेशन का विकल्प मुहैया करवाया जायेगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ता और ग्रामीण क्षेत्रों आशा वर्करों की मदद से टीकाकरण कवरेज का विस्तार दिया जायेगा ताकि वैक्सीनेशन कवरेज (Vaccination Coverage) को बढ़ाया जा सके। इसलिये ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन और वॉक-इन की प्रक्रिया शुरू की गयी है। वैक्सीनेशन की इस कवायद में शहरी मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को भी लाया जायेगा।

ऑन-साइट पंजीकरण से हुआ Corona Vaccine की 80 करोड़ खुराकों का वितरण

पीआईबी द्वारा जारी बयान में केन्द्र सरकार ने कहा कि, 13 जून 2021 तक कोविन पर रजिर्स्टड 28.36 करोड़ लाभार्थियों में से 16.45 करोड़ (58 प्रतिशत) लाभार्थियों का पंजीकरण ऑन-साइट मोड में किया गया। इसके साथ ही कोविन पर दर्ज कुल 24.84 करोड़ वैक्सीन खुराकों में से 19.84 करोड़ खुराक (लगभग 80 प्रतिशत) को ऑन-साइट पंजीकरण के माध्यम से लोगों की दी गयी।

गौरतलब है कि परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक ऑन साइट रजिस्ट्रेशन और वॉक इन वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की मदद से ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण की कवायद (Vaccination Exercise) काफी कारगर ढंग से की जा सकती है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More