न्यूज डेस्क (प्रियवंदा गोप): एंटीलिया बम मामले (Antilia bomb scare case) और मनसुख हिरेन हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने आज (17 जून 2021) शिवसेना नेता और मुंबई पुलिस के पूर्व ‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’ प्रदीप शर्मा के घर पर छापेमारी की। हाल ही में बीते 15 जून को इसी मामले में मुंबई पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया था।
पिछले महीने एनआईए ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के इंस्पेक्टर सुनील माने (Inspector Sunil Mane) को इस मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि 25 फरवरी को मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटकों से लदी गाड़ी प्लांट करने के मुख्य आरोपी सचिन वाझे को एनआईए ने गिरफ्तार किया था।
सचिन वाझे पर विस्फोटकों से लदी गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या का भी आरोप लगाया गया था, जो कि एंटीलिया के बाहर से बरामद की गयी थी। मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) ने सचिन वाझे को सर्विस से मई 2021 में बर्खास्त (Dismissed) कर दिया था।