न्यूज डेस्क (शौर्य यादव) आज (18 जून 2021) तड़के सुबह के शुरुआती घंटों के दौरान कुछ ही समय के भीतर पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों असम, मणिपुर और मेघालय में कम तीव्रता वाले भूकंप के तीन झटके (Earthquakes in Northeast India) महसूस किये गये। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक असम के तेजपुर 2.04 में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।
भूकंप सुबह 2.04 बजे 22 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप का केंद्र तेजपुर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 36 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था। भूंकप की ताकत 4.1 मैग्निट्यूट (Magnitude) आंकी गयी। इसका केंद्र अक्षांश: 26.73 और देशांतर 92.44 पर स्थित था।
इससे पहले मणिपुर के मोइरंग इलाके में रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप आया था। एनसीएस के अनुसार भूकंप सुबह 1.06 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप का केंद्र मोइरांग से 39 किलोमीटर दूर पूर्व-दक्षिण पूर्व में स्थित था।
मेघालय के पश्चिमी खासी पहाड़ियों (West Khasi Hills) में भी रिक्टर पैमाने पर 2.6 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के मुताबिक भूकंप सुबह 4.20 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप का केंद्र नोंगपोह से 58 किलोमीटर दूर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में स्थित था।