Pratapgarh Crime: बदमाशों ने शख़्स को मारी गोली, मदद की गुहार लगाने के लिये खोला था दरवाज़ा

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के रानीगंज इलाके में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक पान बेचने वाले को गोलियों से भून दिया। मृतक ने मदद की गुहार लगाने वाले एक व्यक्ति के लिए दरवाजा खोला था। जिसके कारण बदमाशों ने पान विक्रेता को गोलियों से छलनी कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक जिले के रानीगंज थाना इलाके के लच्छीपुर बाजार में विनोद कुमार तिवारी अपने घर के बगल में ही पान और तंबाकू की गुमटी लगाते है। बीते शुक्रवार (18 जून 2021) देर रात विनोद अपने भाइयों के साथ खाना खा रहे थे। इसी दौरान जमुनीपुर गांव निवासी राजकुमार उपाध्याय ने विनोद का दरवाज़ा खटखटाकर जान बचाने की गुहार लगाने लगा।

इस पर विनोद ने इंसानियत के नाते दरवाज़ा खोलकर राजकुमार की मदद करने की कोशिश की। इसी बीच पीछे से आ रहे बदमाशों ने राजकुमार पर फायरिंग खोल दी। गोली राजकुमार ने लगकर विनोद की लग गयी। मौके पान विक्रेता विनोद बुरी तरह जख़्मी हो गये। ये देखकर बदमाश वहां से भाग निकले। जिसके बाद मौके पर खलबली मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुँची तो जख़्मी पान विक्रेता का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) रानीगंज भेजा गया। जहां से पीड़ित को मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मामले में विनोद के भाई मनोज ने रानीगंज थाने में लिखित तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। क्षेत्राधिकारी पवन त्रिवेदी के मुताबिक घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) निकालकर तफ्तीश की जा रही है। गौरतलब है कि बदमाशों से बचकर मदद की गुहार लगाने वाले राजकुमार भी पुलिस की पहुँच से बाहर है।

ऐसे में फिलहाल अभी तक पता नहीं चल सका है कि उसका बदमाशों से क्या विवाद चल रहा था। पुलिस का मानना है कि अगर विनोद ने राजकुमार की मदद के लिये दरवाज़ा ना खोला होता तो वो गोलीबारी की चपेट में आने से बच जाते। फिलहाल पुलिस गोली चलाने वाले बदमाशों और राजकुमार की काफी सरगर्मी से तलाश कर रही है ताकि पूरे मामले से पर्दा उठ सके।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More