9 देशों में मिला Delta Plus variant, भारत में सामने आये 22 मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): केंद्र सरकार ने आज (22 जून 2021) कहा कि कोविड​​​​-19 वर्जन का डेल्टा प्लस वेरियंट (Delta Plus variant) भारत सहित नौ देशों में पाया गया है, जिसके 22 मामले सामने आये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज कहा कि भारत में डेल्टा प्लस वर्जन के 22 में से 16 मामले रत्नागिरी और जलगांव (महाराष्ट्र) से और कुछ मामले केरल और मध्य प्रदेश में पाये गये हैं।

राजेश भूषण ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कोविड-19 वायरस का डेल्टा संस्करण मौजूदा वक़्त में भारत सहित 80 मुल्क में पाया गया। ये काफी चिंता का सब़ब है। यूएस, यूके, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, जापान, पोलैंड, नेपाल, चीन और रूस इन नौ देशों में डेल्टा प्लस वर्जन ट्रैक किया गया।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बीते सोमवार (21 जून 2021) को बताया कि म्यूटेंड वर्जन के महाराष्ट्र में 21 मामले देखे गये। 21 मामलों में से नौ रत्नागिरी के जलगांव से, सात मुंबई से और एक-एक पालघर, सिंधुदुर्ग और ठाणे से थे।

देश भर में हो रही को-विन पोर्टल की आलोचना के मुद्दे पर स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि- कई बार आलोचना के बावजूद, को-विन को ज्यादातर सराहना ही मिली है। इस पोर्टल ने खुद को एक बहुत ही मजबूत, सर्व-समावेशी (All Inclusive), सरल आईटी-आधारित प्रणाली के रूप में विकसित किया है। जल्द ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विदेश मंत्रालय (एमईए) साथ एक वैश्विक वेबिनार की योजना बना रहे हैं। प्रौद्योगिकी और समाधान साझा करने के इच्छुक संभावित देशों को आमंत्रित किया जायेगा

देश में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के बारे में उन्होनें कहा कि Covishield और Covaxin जिनका इस्तेमाल टीकाकरण अभियान के लिये किया जा रहा है। ये दोनों ही डेल्टा संस्करण के खिलाफ प्रभावी हैं। ये टीके किस हद तक और किस अनुपात में बन एंटीबॉडी बनाते है। इस मामले का हम जल्द ही खुलासा कर डेटा, फैक्ट और जानकारियां साझा करेगें।

एक ही दिन में हुए बम्पर टीकाकरण के मुद्दे पर उन्होनें कहा कि, कल जो हुआ वो अचानक नहीं बल्कि समन्वित योजना का नतीज़ा था। 1-21 जून के बीच औसत दैनिक टीकाकरण 34,62,841 था। जब टीके और क्षमता उपलब्ध हो तो 88 लाख लोगों की टीका देने की क्षमता पूरी तरह मुमकिन है। ये मील का पत्थर था। इस दौरान सरकारी टीकाकरण केंद्रों (Government Vaccination Centers) पर 92.20 फीसदी और निजी टीकाकरण केंद्रों 7.80 प्रतिशत खुराकें दी गयी।

इस बीच आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान वायरस इंफेक्शन के 42,640 ताजा मामले दर्ज किये गये। जो कि बीते 91 दिनों के बाद सबसे कम दैनिक संक्रमण का आंकड़ा था। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खत्म होती दिख रही है। पिछले कुछ हफ्तों से नये कोरोनो वायरस मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More