नई दिल्ली (शौर्य यादव): सुप्रीम कोर्ट ने आज (24 जून 2021) कहा कि राज्य सरकारों को बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा (Class 12 Board exam results) के लिये आंतरिक मूल्यांकन योजना तैयार कर और 31 जुलाई तक उसके आधार पर परिणाम घोषित करने की चाहिये। आंतरिक मूल्यांकन को आज से 10 दिनों के भीतर तैयार करने की जरूरत है। इससे पहले कोर्ट के आदेशों पर सीबीएसई सहित कई राज्य शिक्षा बोर्डों ने इंटरनल एसेसमेंट (Internal Assessment) का खाका तैयार कर लिया है।
माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक कई शिक्षा बोर्ड इस काम के लिये वीकली टेस्ट, प्रैक्टिलकल मार्क्स, वाइवा, असाइमेंट का आधार बना रहे है, जिनकी औसत के आधार नतीज़े जारी किये जायेगें। इसके साथ ही मार्क्स से अंसतुष्ट छात्रों को रिपीट एक्ज़ाम में बैठने का मौका भी दिया जायेगा। साथ ही ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) के लिये भी विशेष व्यवस्था तैयार की जा रही है।