नई दिल्ली (शौर्य यादव): बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज (27 जून 2021) उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) असदुद्दीन ओवैसी के एआईएमआईएम के साथ गठबंधन में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) लड़ेगी, उनके मुताबिक बसपा अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी।
बसपा सुप्रीमों ने ट्वीट कर लिखा कि- मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से ये खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आम चुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM और बीएसपी मिलकर लड़ेगी। ये खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को छोड़कर जहां बसपा ने शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन किया है, बसपा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी के बारे में ऐसी भ्रामक खबरों को ध्यान में रखते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा को बसपा के मीडिया सेल (BSP media cell) का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया है।
मायावती आगे ने कहा कि, "मैं मीडिया से अपील करती हूं कि बहुजन समाज पार्टी के बारे में ऐसी कोई भी भ्रामक और झूठी खबर लिखने, दिखाने और प्रकाशित करने से पहले, कृपया सुनिश्चित करें कि आप पहले मिश्रा से सही जानकारी लें।"
इससे पहले 22 जून को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 मुस्लिम बहुमत वाली सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
अली ने कहा कि, "समान विचारधारा वाले दलों के साथ संभावित गठबंधन (Potential Alliance) के बारे में भी चर्चा हुई है। हालांकि इस पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन सपा और बसपा दोनों के दरवाजे हमारे लिए खुले हैं।" गौरतलब है कि साल 2007 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम उम्मीदवारों ने 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी एक भी सीट जीतने में नाकाम रही थी।