एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली): गुजराती सिनेमा के एक प्रमुख दिग्गज अभिनेता अरविंद राठौड़ (Arvind Rathod) का कल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया। राठौड़ ने 80 साल की उम्र में पालड़ी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। अभिनेता अविवाहित थे और अपने भतीजे के साथ अहमदाबाद में रह रहे थे। गुजराती सिनेमा की हस्तियां दिग्गज अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त कर रही हैं और सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी संवेदना साझा कर रही हैं।
राठौड़ गुजराती थिएटर में भी लोकप्रिय थे और उन्होंने ‘अग्निपथ’ (Agnipath), ‘द लेडी किलर’ (The Lady Killer), ‘खुदा गवाह’ (Khuda Gawah) जैसी हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अभिनय किया था। दिग्गज कलाकार को अपनी गुजराती फिल्मों के लिए जाना जाता है जिसमें ‘भादर तारा वोता पानी’, ‘ सोन कंसारी’, ‘गंगा सती’, ‘मां खोदल तारो खामकारो’। इसके अलावा, अभिनेता ने अभिनय करियर में आने से पहले एक फोटो जर्नलिस्ट के रूप में भी काम किया था।