Delhi Police लगायेगी जन-सुनवाई कैंप, शिकायतों का होगा तुरन्त निपटारा

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के आला अधिकारियों ने बीते शुक्रवार (2 जुलाई, 2021) को ऐलान किया कि- सहायक आयुक्त हर शनिवार को शाम 4 बजे से शाम 6 बजे के बीच राष्ट्रीय राजधानी के पुलिस थानों में जनसुनवाई शिविर आयोजित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक जनसुनवाई कैंपों का आयोजन आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव के निर्देशों पर किया जाएगा ताकि जनता की शिकायतों का तुरन्त समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

बालाजी श्रीवास्तव जिन्होंने बीते बुधवार को आयुक्त के रूप में अतिरिक्त कार्यभार संभाला, पहले दिल्ली पुलिस की सतर्कता शाखा में विशेष आयुक्त थे। आयुक्त श्रीवास्तव अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1988-बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, उन्होंने पहले पुडुचेरी और मिजोरम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और स्पेशल कमिश्नर के तौर पर कार्यभार संभाला। इसके अलावा उन्होनें दिल्ली पुलिस के  खुफिया विभाग, आर्थिक अपराध विंग और स्पेशल सेल में भी अपनी सेवायें दी।

श्रीवास्तव ने पुलिस आयुक्त के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होनें आने वाले दिनों में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों और दिल्ली पुलिस के लिए रोड मैप (Road Map) पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, "सड़कों पर अपराध पर अंकुश लगाने, महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने, पुलिस कर्मियों के कल्याण और आतंकवाद विरोधी उपाय हमारी प्राथमिकता की सूची में है। किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था से जुड़ी शिकायत के निवारण के लिए जिला स्तर पर प्रत्यक्ष सार्वजनिक संपर्क कार्यक्रम के तहत जन-सुनवाई कैंप लगाये जायेगें।

इसके साथ ही उन्होनें दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी कोविड दिशानिर्देशों (Covid Guidelines) के सख़्त पालन पर खासा जोर देते हुए उन्हें कारगर ढंग से लागू करने की बात कहीं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More