टेक डेस्क (कलानिधि मैखले): व्हाट्सएप मैसेजेस (WhatsApp Massages) को हटाने की कई वज़हें हो सकती है। जिनमें खासतौर से शामिल है टाइपो एरर और गलत यूजर को मैसेज चले जाना। हालांकि व्हाट्सएप इस तरह की कोई सुविधा नहीं देता कि हटाये गये और डिलीट किये गये मैसेजेस को दुबारा हासिल किया जा सके।
हम आपको एक हैक ट्रिक बताने जा रहे है, जो कि आपकी मदद डिलीट किये गये मैसेजेस को दुबारा हासिल करने और पढ़ने में मदद करेगा लेकिन ये हैक ट्रिक सिर्फ Android यूजर्स के लिये है। ये नुस्ख़ा iOS यूजर्स के लिये काम नहीं करेगा।
WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को दुबारा इस तरह पढ़े
1. Google Play Store पर जाये और ऐसा ऐप डाउनलोड करें जो नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर नज़र रख सके। नोटिसेव सबसे अच्छे ऑप्शंस में से एक है। इस ऐप को सबसे अधिक डाउनलोड और बेहतरीन रिव्यू मिले हैं।
2. ऐप इंस्टॉल होने के बाद सभी जरूरी परमिशन दें। नोटिसेव ऐप को नोटिफिकेशन, फोटो, मीडिया और फाइलों को पढ़ने और ऑटो-स्टार्ट के ऑप्शन को एक्टिवेट करने की जरूरत होगी।
3. एक बार ऐसा करने के बाद, ऐप व्हाट्सएप संदेशों सहित आपको रिसीव होने वाली हरेक नोटिफिकेशन का लॉग रखना शुरू कर देगा।
4. इसके बाद अगर सेंडर मैसेज को डिलीट भी कर देता है तो आप नोटिसेव एप के जरिये पढ़ सकेंगे। आप उन सूचनाओं को भी पढ़ सकते हैं, जिन्हें आपने अनजाने में या गलती से स्वाइप कर दिया था।
भले ही आप हटाये गये व्हाट्सएप मैसेजेस को दुबारा हासिल कर सकते हैं, ऐप में कुछ कमियां हैं। अगर आप नोटिसेव ऐप के फ्री एडिशन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बैक टू बैक कई विज्ञापन देखने के लिये तैयार रहना होगा। इस ऐप का पेड वर्जन 65 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। इसके अलावा, नोटिसव जैसे ऐप सिर्फ नॉर्मल टेक्सट मैसेजेस को दुबारा हासिल कर सकते है। जीआईएफ, इमेज और वीडियो समेत किसी भी मीडिया फ़ाइल को दुबारा हासिल नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब है कि नोटिसेव ऐप विज्ञापनों के साथ आता है और ये सेफ एप्लिकेशन नहीं है। इसलिए अगर आप एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे अपने जोखिम पर करें। ऐसे थर्ड-पार्टी ऐप्स में कई बार मैलवेयर होते हैं, इसलिये ऐप के अंदर दिखाये गये रैंडम लिंक्स (Random Links) पर क्लिक/टच करने से सावधान रहें।
व्हाट्सएप ने साल 2017 में सभी के लिए डिलीट फीचर (Delete Feature) पेश किया था। यूजर्स को चैट पर "डिलीट फॉर एवरीवन" फीचर का इस्तेमाल करने के लिये सात मिनट का समय दिया जाता है। अगर यूजर्स सात मिनट के भीतर किसी संदेश को नहीं हटाते हैं तो इसे सिर्फ अपने लिये हटा सकते हैं। ये ग्रुप चैट और वन-टू-वन चैट दोनों पर लागू होता है।