Gold Rate July 6, 2021: सोने के दामों में आया दो हफ़्तों के बाद उछाल, जानिये अपने शहर का हाल

न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): आज (6 जुलाई 2021) को सोने की कीमतों (Gold Rate) में 120 रुपये प्रति 10 ग्राम और 1,200 प्रति 100 ग्राम की तेजी देखी गयी। सोने के दामों में आया उछाल बीते दो हफ़्तों के बाद दर्ज किया गया है। साथ ही प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 46,400 रुपये से ज़्यादा हो गया। 24 कैरेट के प्रति 10 ग्राम सोने की दर 47,400 रुपये से ज़्यादा खुदरा बाज़ार (retail market) में बनी हुई है।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर (highest level) पर पहुंच गयी है। इसीके साथ हाजिर सोना 1,792.34 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। अमेरिकी सोना 0.5% से बढ़कर 1,792 अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया। सोने की कीमतें अलग अलग शहरों में टैक्स और अन्य स्थानीय करों के कारण अलग अलग हो सकती है।

देश के बड़े शहरों में Gold Rate

मुंबई में सोने का भाव – 22 कैरेट का रेट 46,430 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का रेट 47,430 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चेन्नई में सोने का भाव – 22 कैरेट का रेट 44,730 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का रेट 48,800 रुपये प्रति 10 ग्राम।

दिल्ली में सोने का भाव- 22 कैरेट का रेट 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का रेट 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम।

कोलकाता में सोने का भाव – 22 कैरेट का रेट 46,920 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का सोने का भाव 49,620 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

बैंगलोर में सोने का भाव – 22 कैरेट का रेट 44,310 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट की कीमट 48,340 रुपये प्रति 10 ग्राम।

हैदराबाद में सोने का भाव – 22 कैरेट के दाम 44,310 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का रेट 48,340 रुपये प्रति 10 ग्राम।

पुणे में सोने का भाव – 22 कैरेट के दाम 46,430 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का रेट 47,340 रुपये प्रति 10 ग्राम।

लखनऊ में सोने का भाव – 22 कैरेट का दाम 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट के रेट 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम।

पटना में सोने का भाव – 22 कैरेट का दाम 46,430 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का रेट 47,430 रुपये प्रति 10 ग्राम।

नागपुर में सोने का भाव – 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम का रेट 46,430 रुपये और 24 कैरेट के दाम 47,430 रुपये प्रति 10 ग्राम।

जयपुर में सोने का भाव – 22 कैरेट का दाम 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट के रेट 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More