न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): मौजूदा महामारी के हालातों के बीच आईआरसीटीसी (IRCTC) शानदार पहल करते हुए चार धाम यात्रा के लिये स्पेशल डीलक्स एसी ट्रेन चलाने जा रहा है। बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम, और द्वारकाधीश समेत ये ट्रेन कई शीर्ष पर्यटन स्थलों को कवर करेगी।
रामायण सर्किट पर संचालित ‘श्री रामायण यात्रा’ ट्रेन की शानदार सफलता के बाद आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन को ‘देखो अपना देश’ मुहिम के तहत संचालित करने जा रहा है। ये पूरी तरह से लोकप्रिय तीर्थ यात्रा सर्किट (popular pilgrimage circuit) ‘चारधाम यात्रा’ के रूट पर चलेगी।
आईआरसीटीसी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति (Press release) में कहा गया कि- ये ट्रेन 16 दिनों में निर्धारित टूर पूरा करेगी। जिसकी शुरूआत सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 18 सितंबर 2021 को होगी। इसके रूट में बद्रीनाथ की यात्रा जिसमें माणा गांव (चीन सीमा के पास), नरसिंह मंदिर (जोशीमठ), ऋषिकेश, जगन्नाथ पुरी शामिल है। साथ ही ये पुरी के गोल्डन बीच, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा बीच, धनुषकोडी सहित रामेश्वरम, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग सहित द्वारकाधीश, शिवराजपुर बीच और बेट द्वारका पर भी पहुँचेगी।
ये विशेष 'चारधाम यात्रा’ ट्रेन करीब 8500 किलोमीटर का सफर यात्रियों को करवायेगी।
IRCTC मुहैया करवायेगा ये शानदार सुविधायें
- पूरी तरह से वातानुकूलित ये ट्रेन दो तरह के स्लीपर देगी - फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी।
- स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में दो बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोच में क्यूबिकल शॉवर, सेंसर-बेस्ड वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर की सुविधा मिलेगी।
- ट्रेन में प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा गार्ड की सिक्योरिटी सुविधाओं में इज़ाफा किया गया है।
- घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये आईआरसीटीसी ने ये स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है।
- ट्रेन का टिकट बहुत ही प्रतिस्पर्धी मूल्य पर उपलब्ध है, जो रुपये कि 78,585 प्रति व्यक्ति शुरू होता है।
- पैकेज की कीमत में एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डीलक्स होटलों में आवास, सभी तरह का भोजन, सभी स्थानांतरण, और पहाड़ी इलाकों को छोड़कर एसी वाहनों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा और आईआरसीटीसी टूर मैनेजर्स की सेवायें शामिल हैं।
- COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए, 156 पर्यटकों की कुल क्षमता के मुकाबले लगभग 120 पर्यटकों के लिये बुकिंग सुविधा सुनिश्चित की गयी है।
- 18 साल या उससे ज़्यादा आयु वर्ग के मेहमानों के लिए कम से कम COVID-19 टीकाकरण की पहली खुराक अनिवार्य है।
- इसके अलावा आईआरसीटीसी सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइज़र रखने के लिये एक सुरक्षा किट भी उपलब्ध करवायेगा।