नई दिल्ली (विश्वरूप प्रियदर्शी): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हाल ही में चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्त में लिये गये चारों लोग रोहिणी, बाहरी दिल्ली और पश्चिमी जिले में लंबे समय से मोबाइल फोन और सोने की चेन छीनने की वारदात में शामिल थे। इस गिरोह के पकड़े जाने से झपटमारी के करीब 70 मामले सुलझाये जा सकेगें।
क्राइम ब्रांच की एक टीम ने मुखबिरों से मिली कई गुप्त सूचनाओं के आधार पर छीना झपटी के मामलों का गहन विश्लेषण किया। इस गैंग का क्राइम पैटर्न समझने के बाद पुलिस ने गुरुवार (8 जुलाई 2021) को छापेमारी की और रोहिणी के पूठ कलां गांव के पास से तीन स्नैचरों (Three Snatchers) को गिरफ्त में ले लिया।
गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद मोहसिन (40) मंगल सिंह (27) और रमेश (43) के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनके पास से कुल चार मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के आधार पर एक और अभियुक्त मुकेश (50) को भी गिरफ्तार किया गया, जो कि चोरी का माल अपने पास रखता था।
मुकेश के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किये गये। पुलिसिया छानबीन में सामने आया कि अभियुक्त मुकेश के खिलाफ तीन अपराधिक मामले (Criminal Cases) पहले से ही चल रहे है। सख़्ती से हुई पूछताछ में अभियुक्तों ने स्नैचिंग और चोरी के करीब 70 मामलों को अंज़ाम देने की बात कबूली है। फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस की आगे की जांच जारी है।