नई दिल्ली (शौर्य यादव): दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के रामापार्क मार्केट एसोशिएशन के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद अब आप नेत्री पूनम वर्मा (Poonam Verma) को एक और नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अब उनके पास दिल्ली अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सलाहकार समिति में सदस्य का कार्यभार भी आ गया है। जिसके बाद अब वो दिल्ली सरकार को अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान और विकास के लिये बहुमूल्य सलाह देगी।
इस मौके पर आयोग के चेयरमैन हरिओम डेढा और आयोग के सदस्य हरीश चौधरी ने उन्हें इस पद के लिये नामित करते हुए कार्यभार सौंपने के लिये मनोनीत किया। पूनम वर्मा के पास सामाजिक कार्य करने का लंबा अनुभव है, जिसका सीधा फायदा दिल्ली अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग (Delhi Other Backward Class Commission) को मिलेगा साथ ही आयोग का कार्यशैली में जरूरी बदलाव भी आ सकेगा। मोहन गार्डन वॉर्ड 25एस में लंबे समय से पूनम वर्मा की सक्रियता देखी जा रही है, जिससे उन्हें सामाजिक ताने-बाने की खास समझ है। जिसके देखते हुये ओबीसी आयोग के चेयरमैन हरिओम डेढा ने उन्हें इस पद के लिये मनोनीत किया।
साथ ही पूनम वर्मा ने स्थानीय विधायक नरेश बालियान, ओबीसी आयोग के चेयरमैन हरिओम डेढा और आयोग के सदस्य हरीश चौधरी को खासतौर से धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होनें आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व (Party Leadership), पार्टी प्रभारी दुर्गेश पाठक और पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रमेश मटियाला को भी धन्यवाद देते हुए सभी की अपेक्षाओं पर खरे उतरने का दावा किया। उन्होनें कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगी।