Virgin Galactic में अंतरिक्ष में भरी शानदार उड़ान, बढ़ेगा स्पेस में कॉम्पिटिशन

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार वर्जिन गेलेक्टिक के रिचर्ड ब्रैनसन (Virgin Galactic’s Richard Branson) और पांच क्रू मेम्बर अंतरिक्ष में पहुँचे और एक घंटे के भीतर सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लौट आये। बीते रविवार (11 जुलाई 2021) को अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन ने वर्जिन गेलेक्टिक रॉकेट विमान में सवार होकर न्यू मैक्सिको में एक बेस से उड़ान भरी और अंतरिक्ष के लिए वाहन की पहली पूरी तरह से चालित परीक्षण उड़ान में सुरक्षित रूप से लौट आये।

उनकी इस उड़ान को प्रतीकात्मक के तौर पर मील के पत्थर की तरह देखा जा रहा है, इस मुहिम को उन्होंने 17 साल पहले शुरू किया था। ब्रैनसन ने इसे ‘जीवन भर का बेहतरीन अनुभव’ कहा क्योंकि अंतरिक्ष यान सुरक्षित यात्रा के बाद नीचे उतरा। वीएसएस यूनिटी स्पेसशिप न्यू मैक्सिको में स्पेसपोर्ट अमेरिका में वापसी करने के बाद लाइव फीड के जरिये उन्होनें कहा कि- “वर्जिन गैलेक्टिक में हमारी सभी अद्भुत टीमों को 17 साल की कड़ी मेहनत के लिये बधाई।”

संयुक्त राज्य अमेरिका के मुताबिक अंतरिक्ष की सीमा से परे लगभग 53 मील (85 किलोमीटर) पर उच्च-ऊंचाई वाले बिंदु तक पहुंचने पर अंतरिक्ष यात्री गुरूत्वाकर्षण बल से दूर हो जाते है और उन्हें  भारहीनता का अनुभव मिलता है। इसके साथ ही उन्हें अंतरिक्ष से धरती से दिखने वाले अद्धुत नज़ारों का भी दीदार होता है।

ब्रैनसन ने सुबह ट्वीट कर साथी अरबपति और अंतरिक्ष-पर्यटन (Space Tourism) प्रतिद्वंद्वी एलन मस्क के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि- इस उड़ान ने वर्जिन गेलेक्टिक के आत्मविश्वास को काफी बढ़ाया, साल 2022 से ग्राहकों को जॉयराइड पर ले जाने की योजना है। अंतरिक्ष में जाने के लिए ये एक खूबसूरत दिन है।

उन्होंने कहा कि 600 अंतरिक्ष यात्रियों ने भी सुपरसोनिक उड़ान (Supersonic Flight) के लिये प्रति टिकट लगभग 250,000 डॉलर की बुकिंग की है।

बेजोस के ब्लू ओरिजिन ने अभी तक कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन बीते हफ्ते के आखिरी में ट्विटर के जरिये दावा किया गया कि ये ग्राहकों को ऊपर ले जायेगा और बड़ी खिड़कियां की सुविधा देगा। ब्लू ओरिजिन और मस्क के स्पेसएक्स के दोनों उल्ट वर्जिन गेलेक्टिक रॉकेट के ऊपर कैप्सूल लॉन्च करते हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More