Jagannath Puri Rath Yatra: आज संपन्न होगी जगन्नाथ यात्रा, नहीं रहेगी श्रद्धालुओं मौजूदगी

न्यूज डेस्क (यर्थाथ गोस्वामी): पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुताबिक आज से शुरू हो रही रथ यात्रा (Jagannath Puri Rath Yatra) उत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कार्यकर्ता, पुजारियों ने इस बड़े दिन के लिये कमर कस ली है। रथ यात्रा हर साल आयोजित होने वाली सबसे बड़ी यात्राओं में से एक है। रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ से जुड़ा एक त्योहार है जो ओडिशा राज्य में हर साल पुरी में आयोजित किया जाता है।

पिछले साल की तरह तीर्थ नगरी पुरी में भगवान जगन्नाथ का पूजनीय उत्सव 12 जुलाई को बिना भक्तों की भागीदारी के कोविड -19 के हालातों को देखते हुए आयोजित किया जायेगा। पुरी के जिला कलेक्टर समर्थ वर्मा ने कहा कि लोग अपने टीवी सेट पर रथयात्रा देख सकते हैं, क्योंकि सरकार ने विभिन्न चैनलों और वेब पोर्टलों को मुफ्त में फीड देने की व्यवस्था की है।

पुलिस ने शनिवार को कहा कि पुरी में वार्षिक रथ यात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिये ओडिशा सरकार (Government of Odisha) ने सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 65 प्लाटून बल तैनात किये हैं। अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आरके शर्मा ने शनिवार को कहा था, ‘त्योहार को लेकर सभी तैयारियां कर ली गयी हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से भी इंतजाम किये गये हैं। पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत योजना तैयार की गयी है।

पूरे शहर को 12 जोन में बांटा गया है। पुरी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद शर्मा ने कहा कि 65 प्लाटून के साथ अतिरिक्त एसपी रैंक के 10 वरिष्ठ अधिकारियों को उत्सव के लिये तैनात किया गया है।

हालांकि पिछले साल छतों से रथ यात्रा देखने वाले लोगों पर इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं था, लेकिन प्रशासन ने इस बार इस तरह की प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया क्योंकि ये पता चला कि कुछ होटल, लॉज और गेस्ट हाउस लोगों को छत से उत्सव देखने की अनुमति देने के प्रावधान के साथ कमरे बुक करते हैं।

कोविड-19 निगेटिव टेस्ट वाले सेवायत (सेवक) और जिन्हें पूरी तरह से टीका लगाया गया है, उन्हें उत्सव में भाग लेने की इज़ाजत दी जायेगी। इस बीच ग्रांड रोड (Grand Road) पर सभी होटलों, धर्मशालाओं और गेस्ट हाउसों से कहा गया कि वे किसी भी पर्यटक या भक्त को बुकिंग की सुविधा ना मुहैया करवाये। शनिवार शाम तक सभी मेहमानों को खाली करने का निर्देश दिया गया है।

जिला प्रशासन ने भी शनिवार को बंद में ढील दी है। हालांकि रविवार रात 8 बजे से सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गयी। ग्रैंड रोड पर किसी भी दुकान या अनावश्यक गतिविधियों (Unnecessary Activities) को संचालित करने अनुमति नहीं दी जायेगी। अधिकारियों ने कहा कि रथ यात्रा के लिए सिर्फ ड्यूटी पास वालों को ही अनुमति दी जायेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More