Punjab CM की ओर से किसानों के लिये बड़ी सौगात, 590 करोड़ की होगी लोन माफी

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM) अमरिंदर सिंह ने मजदूरों और भूमिहीन कृषक समुदाय के लिये कृषि ऋण माफी योजना के तहत 590 करोड़ रुपये की लोन माफी का ऐलान किया। बुधवार (14 जुलाई 2021) को पंजाब सरकार ने इस लोन माफी योजना के लिये आधिकारिक बयान भी जारी किया। बयान के मुताबिक पंजाब सरकार एक और अहम वादे को पूरा करने की ओर बढ़ा रही है। जिसके लिये राज्य प्रशासन ने पुख़्ता रोडमैप तैयार कर लिया है।

इस योजना के तहत आगामी 20 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह (State Level Function) के दौरान चेक जारी किये जायेगें। मुख्यमंत्री के हवाले से बयान में कहा गया कि सरकार प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (PACS) के 285,325 सदस्यों के 590 करोड़ रुपये के लोन का भुगतान करेगी, इस तरह प्रति सदस्य 20,000 रुपये की वित्तीय राहत सुनिश्चित की जायेगी।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने वित्त एवं सहकारिता विभागों को निर्देश जारी कर दिये है ताकि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की प्रक्रिया को धरातल पर शुरू जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। राज्य सरकार ने कृषि मजदूरों और पैक्स के भूमिहीन कृषक सदस्यों के लिये भी लोन राहत योजना (Loan Relief Scheme) तैयार की है, जो प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से पंजाब के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (District Central Co-operative Banks) द्वारा दिये गये उपभोग लोन को कवर करेगी।

मुख्यमंत्री की घोषणायें सीएम की प्रमुख 'ऋण माफी योजना' के तहत किसानों के ऋण माफी का अनुसरण करती हैं। इस योजना के तहत अब तक 5.64 लाख किसानों का 4,624 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा चुका है, जिसकी ऐलान पंजाब कांग्रेस द्वारा साल 2017 के चुनावी वादों के अन्तर्गत की गयी थी।

इसके अलावा अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग श्रेणियों में से प्रत्येक के लिये 50,000 रुपये तक के लोन की छूट दी जायेगी और पैसों की वापसी होगी। जिसमें अनुसूचित जाति निगम द्वारा 6,405 लाभार्थियों को 58.39 करोड़ रुपये तक की छूट और पिछड़ा वर्ग निगम द्वारा 1,225 लाभार्थियों को 20.71 करोड़ रुपये की छूट खासतौर से शामिल है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More