स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के सदस्यों का बचाव किया, जिन्हें इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद 20 दिनों के ब्रेक के दौरान विंबलडन और यूईएफए यूरो 2020 चैंपियनशिप में बिना मास्क के देखा गया था।
यूके में हाल ही में कोविड-19 मामलों में लगातार इजाफा देखा गया। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद गरानी के कोविड पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब भारतीय टीम कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। हमने इंग्लैंड में यूरो चैंपियनशिप और विंबलडन (Euro Championship and Wimbledon) देखा। नियम बदल गये हैं (वेन्यू के अंदर भीड़ को मंजूरी दी गयी है)। वे (खिलाड़ी) छुट्टी पर थे और हर वक़्त फेसमास्क पहने रहना मुमकिन नहीं।
गौरतलब है कि ऋषभ पंत बीती 8 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाये गये और तब से एक रिश्तेदार के घर पर वो आइसोलेशन में है। ऋषभ पंत सम्पर्क में आये गरानी, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन समेत टीम के तीन अन्य करीबी मेम्बर आइसोलेशन (Isolation) में हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया के चार सदस्य टीम के साथ डरहम की यात्रा नहीं करेंगे साथ ही 14 जुलाई को गरानी पॉजिटिव पाये गये इसलिये उन्हें 10 दिनों के लिये आइसोलेट किया जायेगा।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद 20 दिनों का ब्रेक मिला। जिसके बाद खिलाड़ियों ने जमकर इंग्लैंड में घूमने का लुत्फ़ उठाया। इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में चले कई स्पोर्ट्स में शिरकत कर एन्जॉय किया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की हार के बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा, "सिर्फ एक मैच ये तय नहीं कर सकता कि टीम इंडिया के खिलाड़ी खराब हैं या अच्छे।" टीम इंडिया 20 जुलाई से डरहम में काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। दूसरी ओर टीम इंडिया चार अगस्त से नॉटिंघम में मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी के तहत एक इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास खेल खेलेगी।