Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक के लिये तैयार खास एंटी सैक्स बेड, जानिये इसके बारे में

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) से पहले जापान के ओलंपिक गांवों में एथलीटों के लिये ऐसे बिस्तर पहुँचने शुरू हो गये है, जो कि पूरी तरह एंटी सैक्स होगें। स्पैनिश समाचार आउटलेट्स के अनुसार चली रही कोविड -19 महामारी के कारण एथलीटों को करीब आने, जरूरत से ज़्यादा घुलने मिलने और सैक्स के रोकने के लिये इस तरह के बेड्स का इस्तेमाल किया जायेगा।

“एंटी-सेक्स” बेड कथित तौर पर कार्डबोर्ड (Cardboard) से बनाये गये हैं और उन्हें सिर्फ एक व्यक्ति के वजन का सहन करने के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है। किसी भी तरह की अचानक हलचल या जरूरत से ज़्यादा हलचल होने पर ये बिस्तर टूट सकते है। इसके साथ ही इन्हें रिसायकल भी किया जा सकेगा।

एथलीटों को ये भी चेतावनी दी गयी है कि वे ओलंपिक परंपरा के मुताबिक उन्हें दिये जाने वाले मुफ्त कंडोम का उपयोग न करें। इसके बजाय उन्हें एचआईवी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मुफ्त कंडोम्स को बतौर स्मृति चिन्ह (Memento) घर वापस ले जाये।

ओलंपिक से जुड़े अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि, हमारी नजरिया पूरी तरह साफ है। हम खेलों के इस महाकुंभ को पूरी तरह सुरक्षित बनाना चाहते है। हम जापान आने वाले एथलीटों को बेहतरीन प्रतिस्पर्धात्मक माहौल (Competitive Environment) मुहैया कराने के लिये व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहते है ताकि उठाया गया ये कदम उनकी परफॉर्मेंस पर ज्यादा असर ना डाले।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More