न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा):उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) और यूपी कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने मंगल पांडे को उनकी 194 वीं जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, मंगल पांडे मां भारती के वीर सपूत होने के साथ ही वो पहले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति के अग्रदूत भी थे।
उनके सम्मान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि- बर्बर अंग्रेजी हुकूमत (British rule) के विरुद्ध 1857 में क्रांति का बिगुल फूंक अपने बलिदान से राष्ट्र को जागृत करने वाले माँ भारती के अमर सपूत मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी पांडे को उनकी जयंती पर याद करते हुए ट्वीटकर लिखा कि- ये आजादी की लड़ाई है, गुजरे हुए कल से आजादी… आने वाले कल के लिए” प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम -1857 की क्रांति के अग्रदूत, माँ भारती के वीर सपूत अमर बलिदानी मंगल पांडे जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन
गौरतलब है कि अमर शहीद मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवा में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम दिवाकर पांडेय और माता का नाम अभय रानी था। आज (19 जुलाई) मंगल पांडे की 194वीं जयंती है। अंग्रेजों के खिलाफ सिर उठाने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम (Indian freedom struggle) के पहले क्रांतिकारी कहे जाने वाले मंगल पांडे ने पहली बार 'मारो फिरंगी को' का नारा देकर भारतीयों का उत्साह बढ़ाया था। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत उनके विद्रोह से ही हुई थी।
मंगल पांडे ईस्ट इंडिया कंपनी में सिपाही थे लेकिन भारतीयों के खिलाफ अंग्रेजों के अत्याचारों को देखकर वो अपना सिर नहीं झुका सके। उन्होनें कलकत्ता के पास बैरकपुर परेड ग्राउंड में एक रेजिमेंट अधिकारी (Regimental Officer) पर हमला किया और उसे घायल कर दिया। जिसके बाद भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह शुरू हो गया। 5 अप्रैल 1857 को मंगल पांडे का कोर्ट मार्शल हुआ और 8 अप्रैल को फांसी दी गयी।