RPG Attack: अफगानी राष्ट्रपति आवास पर नमाज़ के दौरान रॉकेट हमला, देखें वीडियो

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): राजधानी काबुल में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के आधिकारिक आवास पर ईद-उल-अद्हा की नमाज के दौरान रॉकेटों से हमला (RPG Attack) किया गया। ये हमला ठीक उस वक़्त हुआ जब राष्ट्रपति गनी ईद के दिन छुट्टी करने का ऐलान करने वाले थे। स्थानीय न्यूज एजेंसी ने इस मामले से जुड़ा एक वीडियो जारी किया। जिसमें साफ देखा गया कि, जोरदार विस्फोटों की आवाज के साथ राष्ट्रपति अशरफ गनी के आवास के बाहरी परिसर में चल रही नमाज़ बाधित हुई।

वीडियो में देखा गया कि नमाज़ के साथ-साथ परिसर में आरपीजी (Rocket Propelled Grenade) फायर की आवाज़ साफ सुनी जा सकती है। मौके पर राष्ट्रपति गनी भी नमाज़ियों के साथ ही नमाज़ अता कर रहे थे। उन्होंने कथित तौर पर बाद में अपना संबोधन स्थानीय टीवी चैनल के स्टेशनों पर प्रसारित किया।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान हिंसक सत्ता संघर्ष के मुहाने पर खड़ा है। लोकतांत्रिक रूप से चुनी गयी सरकार देश के विभिन्न क्षेत्रों में से ज़्यादातर पर अपनी पकड़ खो रही है। तालिबान लगातार सिर उठा रहे है, इसी क्रम में उसने कई जिलों और सीमाई इलाकों पर कब़्जा कर लिया है।

इस पूरे वाकये में खास बात ये है कि इस साल ईद पर तालिबान ने संघर्ष विराम (Ceasefire) ऐलान नहीं किया, जैसा कि बंधी बधायी परिपाटी के तहत वो पहले करता रहा है। अफगान सरकार तालिबान (Taliban) को दोहा में हुई बातचीत के दौरान संघर्ष विराम के लिए मनाने में पूरी तरह नाकाम रही।

अफगान राष्ट्रपति का महल काफी चाकचौबंद वाला इलाका है, जिसे ग्रीन ज़ोन कहा जाता है। ये कंटीले तारों और भारी कंक्रीट से बना है ताकि भारी विस्फोटों से दीवारों को सुरक्षा मिलती रही। साथ ही राष्ट्रपति आवास की चारों ओर की सड़कों को जनता के लिये बंद रखा जाता है। बावजूद इसके हमला होने वाकई सुरक्षा एजेंसियों के लिये खतरे की घंटी है। साथ ही ऐसा माहौल मध्य-पूर्वी एशिया में अस्थिरता और शांति हालातों के लिये बड़ी चुनौती है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More