Sagar Dhankar murder case: अगस्त के पहले हफ़्ते में चार्जशीट दायर करेगी दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली (गंधर्विका वत्स): अपराध शाखा के सूत्रों ने आज (21 जुलाई 2021) बताया कि दिल्ली पुलिस सागर धनखड़ हत्याकांड (Sagar Dhankar murder case) में अगस्त के पहले हफ़्ते में अपना आरोपपत्र दाखिल कर सकती है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट में पहलवान सुशील कुमार समेत 18 आरोपियों के नाम होने की संभावना है साथ ही 18 में से 6 को गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है।

छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर धनखड़ की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने 16 जून को जूडो कोच सुभाष को गिरफ्तार किया था। हत्या के मामले में मुख्य संदिग्ध (Prime Suspect) पहलवान सुशील कुमार और उसके सहयोगी अजय बक्करवाला को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने 23 मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया था फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 38 वर्षीय पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में भाग रहा था। 18 दिनों के दौरान सुशील ने सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सीमाओं को पार किया। गिरफ्तारी (Arrest) से बचने के प्रयास में उसने लगातार अपने सिम कार्ड भी बदले।

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में चार मई को पहलवानों के बीच मारपीट की वारदात सामने आयी थी, जिसमें कुछ पहलवान घायल हो गये थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उनमें से एक पहलवान सागर धनखड़ की इलाज के दौरान ही मौत हो गयी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More