Delhi Metro की थमी रफ्तार, यात्री हुए परेशान

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (26 जुलाई 2021) सुबह भूकंप के हल्के झटके आने के बाद सुबह करीब 6 बजकर 43 मिनट पर कई स्टेशनों पर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) सेवायें कुछ देर के लिए रोक दी गयी। कई यात्री सेवाएं बाधित होने के बाद फंसे रह गये, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारें लग गयी।

मामले पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा कि, आज सुबह 6.42 बजे के आसपास हल्के झटके आने की पुष्टि हुई। मानक प्रक्रिया के रूप में ट्रेनों को सावधानी के साथ हल्की गति से चलाया गया। फिलहाल सेवायें अब सामान्य रूप से चल रही हैं। दूसरी ओर बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों की कई कतारों में देखा गया, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर भी यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी।

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो सेवाओं में व्यवधान उस वक़्त सामने आया, जब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने मेट्रो को 100 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी (Seating Capacity) के साथ चलाने की मंजूरी दी क्योंकि राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आज दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के 16 अतिरिक्त एन्ट्री गेट्स को खोला गया।  

जिन स्टेशनों पर एक्सट्रा गेट्स को ऑप्रेशनल (Operational) किया गया वो है, उत्तम नगर पूर्व, जनकपुरी पश्चिम, द्वारका मोड़, करोल बाग, वैशाली, नोएडा सेक्टर 18, नोएडा सिटी सेंटर, आजादपुर, जीटीबी नगर, गोविंद पुरी, ग्रीन पार्क और एमजी रोड। इस बीच मॉडल टाउन, कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों पर एक्सट्रा गेट सिर्फ एन्ट्री के लिए खुले रहेंगे।

इससे पहले दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी कैपिसिटी सीटिंग के साथ चल रही थी, हालांकि डीएमआरसी ने कहा है कि मेट्रो के अंदर खड़े होकर यात्रा करना अभी भी प्रतिबंधित है। दिल्ली मेट्रो ने अपने बयान में कहा कि डीएमआरसी पहले से ही 260 गेटों के जरिये स्टेशनों पर यात्रियों की एन्ट्री की सुविधा दे रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More