न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): कर्नाटक (Karnataka) के राजस्व मंत्रालय आर.अशोक ने आज (27 जुलाई 2021) को कहा कि भारतीय जनता पार्टी बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद अगले 48 घंटों के भीतर मुख्यमंत्री पद के नये दावेदार का ऐलान करेगें। संवाददाताओं से बात करते हुए अशोक ने कहा कि बीजेपी राज्य इकाई पार्टी आलाकमान द्वारा जारी किये गये निर्णयों का पालन करेगी।
अशोक ने कहा, “हर कोई आकांक्षी है, हर कोई एक सीएम बनना चाहता है। लेकिन सिर्फ कोई एक ही मुख्यमंत्री बन सकता है। यही कारण है कि हम पार्टी आलाकमान (Party high command) के हर फैसले का पालन करेगें। जल्द ही एक या दो दिन 48 घंटे के भीतर नये मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा।
सोमवार को बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया, उनके इस पद पर बने रहने को लेकर लगातार बीते एक हफ़्तों से अटकलों का बाज़ार गर्म था। कर्नाटक के गवर्नर थावर चंद गहलोत ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया और अगला मुख्यमंत्री बनने तक उन्हें अभिभावक मुख्यमंत्री (Guardian chief minister) के रूप में कार्यकाल जारी रखने के लिए कहा।
येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए किसी ने नहीं कहा, इस्तीफा इसलिये दिया गया ताकि कोई और मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर सके और बीजेपी की अगुवाई वाली राज्य सरकार के दो साल कामयाब तरीके से पूरे हो पाये। आगामी 2023 कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिये येदियुरप्पा ने आश्वासन दिया कि वो पार्टी को आगामी चुनावों (Upcoming elections) में दुबारा से भारी जीत दिलवाने के लिये हर मुमकिन कोशिश करेगें।