स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): भारतीय महिला हॉकी टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से धूल चटा दी और टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी। दूसरे क्वार्टर में खेलते हुए गुरजीत कौर के जरिए खेल में बढ़त बनाये रखी। जहां तक ऑस्ट्रेलिया की बात है तो दुनिया की नंबर 2 टीम अपने पूल गेम में अजेय (Invincible) रही।
महिला हॉकी में ये भारत की सबसे बड़ी जीत है क्योंकि भारतीय महिला ये तीसरी बार ओलंपिक मुकाबले में उतरी थी, टीम ने शानदार खेल का मुज़ाहिरा करते हुए नॉकआउट राउंड (knockout round) काफी संघर्ष किया और पूल ए में चौथे पायदान पर कायम रही।