एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): जहां एक ओर जापान की राजधानी की टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों की मेजबानी में व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर वहां तेजी से कोविड-19 का प्रकोप बढ़ रहा है। टोक्यो 12 जुलाई से ही इमरर्जेंसी से जूझ रहा है, साथ ही जापानी प्रशासन 8 अगस्त तक ओलंपिक समारोह के सफल आयोजन करने की सोच रहा है।
1 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक 2020 का दसवां दिन था, इस बीच जापान में 10,177 नये मामले दर्ज किये और पांच मौतें भी हुईं। इसके साथ ही बीते हफ़्ते के दौरान कोरोना के नये संक्रमण मामले 5,020 किये गये साथ ही 4 मौतें भी हुईं। यूपीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में COVID-19 का केसलोड (Case load) 87 प्रतिशत बढ़ गया है, फिलहाल वहां कुल 937,293 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है।
बीते रविवार (1 अगस्त 2021) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टोक्यो ओलंपिक 2020 के प्रमुख तोशीरो मुतो (Toshiro Muto) ने कहा कि जापान में कोविड-19 मामलों में उछाल ओलंपिक से जुड़ा हुआ नहीं है। ओलंपिक में 206 देशों के 11,000 एथलीट जापान में मेडल के लिये ताल ठोंक रहे है।
फिलहाल जापान में पॉजिटिविटी रेट 0.02 प्रतिशत बना हुआ है। जिसके चलते वहां हुई 35,0000 लोग की कोरोना टेस्टिंग के दौरान 72 लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जिसमें ओलंपिक में खेलने वाले एथलीट और इससे जुड़े और लोग भी शामिल है।
टोक्यो में खेल आयोजन स्थल के आसपास वाले इलाकों में बीते रविवार (1 अगस्त 2021) को 3,058 नये मामले देखे गये। इसी क्रम में इसी इलाके में बीते हफ़्ते संक्रमण के 1,763 नये मामले दर्ज किये गये एक दिन पहले टोक्यो में शनिवार को संक्रमण का रिकॉर्ड टूटा और 4,058 संक्रमण के नये केस दर्ज किये गये।