स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों (Olympic Players) को बतौर खास मेहमान के तौर पर लाल किले में आमंत्रित करेंगे। उस दौरान पीएम मोदी सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी लाल किले पर कार्यक्रम के अलावा सभी ओलंपिक प्रतिभागियों (Olympic participants) को बातचीत के लिये अपने आवास पर भी आमंत्रित करेंगे।
इससे पहले प्रधान मंत्री मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों की कोशिशों की तारीफ की, जो चल रहे टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा ले रहे हैं और साथ ही उन्होनें इस बात पर रोशनी डाली कि इस बार सबसे ज़्यादा खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया।
पीएम मोदी ने आज गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, इस बार भारत के सबसे ज़्यादा खिलाड़ियों ने ओलंपिक में क्वालीफाई किया है। ऐसे कई खेल हैं जिनमें हमने पहली बार क्वालीफाई किया है। न सिर्फ क्वालीफाई किया हैं बल्कि कड़ी टक्कर भी दे रहे हैं।
प्रधान मंत्री ने आगे कहा कि, भारतीय खिलाड़ियों का जोश और जुनून उच्चतम स्तर पर है। ये आत्मविश्वास तब आता है जब सही प्रतिभा की पहचान की जाती है और प्रोत्साहित किया जाता है। ये आत्मविश्वास (Self-confidence) तब आता है जब सिस्टम बदलकर पारदर्शी हो जाता है। ये नये आत्मविश्वास से भरे न्यू इंडिया की पहचान बन रहा है।