Deadlock in Parliament: राज्यसभा अध्यक्ष वेकैंया नायडू ने की गतिरोध खत्म करने की अपील

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): राज्यसभा के अध्यक्ष एम वेकैंया नायडू ने आज (3 अगस्त 2021) को केंद्र सरकार और विपक्षी नेता दोनों को संसद में मौजूदा गतिरोध (Deadlock in Parliament) को साझा समझ से हल करने की अपील की। सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम को इस मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी और सदन के नेता पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के साथ मीटिंग की।

इसके साथ ही आज सदन के नायडू ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष (Opposition Leader) मल्लिकार्जुन खड़गे से मौजूदा गतिरोध को खत्म करने पर चर्चा की। पिछले कुछ दिनों से संसद में गतिरोध के कारण संसदीय कार्य प्रणाली बुरी तरह प्रभावित हुई है। किसानों के विरोध, पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus spyware), कोविड -19 और मंहगाई समते कई मुद्दों पर विपक्षी दलों (Opposition parties) द्वारा बनाये गये दबाव और हमलावर रूख़ के कारण मॉनसून सत्र गतिरोध की भेंट चढ़ता दिख रहा है। गौरतलब है कि मानसून सत्र 19 जुलाई, 2021 से शुरू होकर 13 अगस्त, 2021 तक जारी रहेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More