Tokyo Olympics 2020: बजरंग पुनिया ने एर्नाज़ अकमातालिव को मात देकर र्क्वाटर फाइनल में बनायी जगह

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान बजरंग पुनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में एर्नाज़ अकमातालिव (Ernaz Akmataliev) के खिलाफ जीत हासिल की। अब बजरंग मकुहारी मेस्से हॉल ए में क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) की भिड़ंत में दिखाई देगें।

पहले बाउट की शुरुआत में स्कोर 0-0 था लेकिन किर्गिस्तानी पहलवान कुछ दांव लगाने में नाकाम रहा। जिसके बाद स्कोर बोर्ड पर बजरंग पुनिया ने 1-0 का स्कोर हासिल किया। हालांकि एर्नाज ने बजरंग को बाउंड के बाहर धकेल दिया और 1-1 से बराबरी कर ली। पहले राउंड के अंतिम क्षणों में बजरंग ने एर्नाज को शानदार तरीके से नीचे गिराया और 3-1 से बढ़त बना ली।

दूसरे दौर में एर्नाज़ ने पुनिया पर जोरदार दबाव बनाते हुए उन्हें दो बार मैट से बाहर धकेल दिया और 7.9 सेकंड के साथ स्कोर 3-3 बराबरी पर ला खड़ा किया। हालांकि बजरंग ने फिर भी अपने दांव के दम पर दो अंकों से जीत अपने नाम कर ली। क्वार्टर फाइनल में बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) का सामना ईरान के मुर्तजा घियासी चेका से होगा।

इससे पहले आज भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला महिला फ्रीस्टाइल 50 किग्रा, के 1/8 फाइनल में ट्यूनीशिया की सर्रा हमदी से हार गयी। ट्यूनीशिया की सर्रा हमदी ने सीमा को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले बीते गुरुवार (5 अगस्त) को रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) के ज़ावुर उगुएव (zavur uguev) के खिलाफ हारने के बाद रजत पदक जीता।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More