Mumbai: मुंबई पुलिस ने दो अभियुक्तों को लिया हिरासत में, अमिताभ बच्चन के घर को उड़ाने की दी थी धमकी

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की अपराध शाखा की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने शहर के चार स्थानों पर बम विस्फोट की अफवाह के मामले में शनिवार को दो लोगों को हिरासत में लिया। मुंबई पुलिस के बयान के मुताबिक अज्ञात कॉलर (Unknown Caller) ने तीन रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी दी, जो कि फर्जी कॉल निकली।

पुलिस ने कहा, “मुंबई क्राइम ब्रांच की सीआईयू (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे कल (6 अगस्त 2021) रात पुलिस को मिले फर्जी फोन कॉल (Fake Phone Call) के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें मुंबई में चार अलग-अलग स्थानों पर बम होने का जिक्र किया गया था।”

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि वो फोन करने वाले की लोकेशन और पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने कहा कि, पुलिस कंट्रोल रूम को कल रात एक फोन आया, जिसमें धमकी दी गई थी कि मुंबई में चार स्थानों पर बम रखे गये हैं। उन्होंने कहा कि बम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), दादर और भायखला रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर पर भी रखे गये हैं।

मुंबई पुलिस ने रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) के साथ चारों जगहों पर और उसके आसपास के इलाके की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद बयान जारी कर कह गया कि जांच में, ये एक फर्जी कॉल पायी गयी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More