J&K: बनिहाल में ग्रेनेड हमला, दो लोग बुरी तरह ज़ख्मी

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) के मुताबिक रामबन जिले के बनिहाल इलाके में शुक्रवार देर रात हुए एक ज़बरदस्त धमाके में में दो लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गये। इस मामले में रामबन जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीडी नित्या ने कहा, “कुछ संदिग्ध व्यक्तियों ने शुक्रवार रात 11 बजे से 11.15 बजे के बीच बनिहाल के गुंड इलाके में एमजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक निर्माण स्थल (Construction Site) पर ग्रेनेड फेंका। इस हमले में एक बच्चे सहित दो लोगों घायल हुए, इसमें कंपनी का एक कर्मचारी भी शामिल है।

निर्माणस्थल से घायलों को निकालकर तुरन्त बनिहाल के उप-जिला अस्पताल (Sub-District Hospital) में भर्ती कराया गया। घटना के कुछ मिनट बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों द्वारा फिलहाल संयुक्त तलाशी अभियान (Joint Search Operation) जारी है। मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए बैलेस्टिक और फॉरेंसिक टीम (Ballistics And Forensics Team) में मौके का मुआयना करने भेज दिया गया है।

प्रशासन के कई आला अधिकारी ज़ख्मी लोगों के सम्पर्क में लगातार बने हुए है। पुलिस ने बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। खब़र लिखे जाने तक तलाशी अभियान था, साथ ही मामले में अभी तक किसी आंतकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More