Lionel Messi: दो दशकों बाद एफसी बार्सिलोना से अलग हुए लियोनेल मेसी

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी (Striker Lionel Messi) रविवार को उस समय भावुक हो गये, जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि 21 साल बाद वो स्पेनिश क्लब बार्सिलोना (Spanish Club Barcelona) से विदाई ले रहे है। स्ट्राइकर ने एफसी बार्सिलोना के साथ अपने लंबे जुड़ाव के खात्मे की पुष्टि की। उन्होनें कहा कि ये बहुत मुश्किल है, मैं इसके लिए तैयार नहीं था। पिछले साल मुझे जाने के लिये राजी किया गया था लेकिन इस साल मैं और मेरा परिवार यहीं रहना चाहते थे।

उन्होनें आगे कहा कि, आज मुझे अलविदा कहना है। मैं 13 साल की उम्र में बहुत छोटा था और 21 साल बाद मैं अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ वापस जा रहा हूं। मुझे कोई शक नहीं है कि कई सालों तक दूर रहने के बाद हम लौटेंगे क्योंकि मैंने अपने बच्चों से वादा किया था। ये फुटबॉल की दुनिया की सबसे बड़ी खब़र है। मेस्सी ने इस हफ़्ते की शुरुआत में एफसी बार्सिलोना छोड़ दिया। क्लब के मुताबिक बाहर निकलने का कारण वित्तीय और संरचनात्मक बाधायें (financial and structural constraints) हैं।

बार्सिलोना और लियोनेल मेस्सी के बीच समझौता तय होने के बाद दोनों पक्षों के बीते गुरुवार को नये कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के साफ इरादे के बावजूद, क्लब ने बयान जारी कर कहा कि खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर स्पेनिश लालिगा नियमों के कारण ऐसा नहीं हो सकता है। इन हालातों के कारण मेस्सी एफसी बार्सिलोना में नहीं रहेंगे। बयान में आगे कहा गया है कि दोनों पक्षों को इस बात का गहरा अफसोस है कि खिलाड़ी और क्लब की महत्त्त्वकांक्षायें पूरी नहीं हो सकेगी।

इस मौते पर एफसी बार्सिलोना ने क्लब को ऊंचा मुकाम दिलाने के लिये लियोनेल मेस्सी को तहे दिल से आभार व्यक्त किया। साथ ही उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के लिये भी शुभकामनाएं दीं। हाल ही में खब़रे उड़ी थी कि मेस्सी स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के साथ नये सिरे से पांच साल का कॉन्ट्रेक्ट (Contract) साइन करने के लिए तैयार है। इसे लेकर कथित तौर पर माना जा रहा था कि इस कॉन्ट्रेक्ट को साइन करने के बाद मेस्सी वेतन में 50 फीसदी की सीधी कटौती होगी।

कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि मेस्सी बार्सिलोना के लिये फिर से साइन करने के लिए अपनी सलाना कमाई में कटौती करने के लिये सहमत हुए हैं और क्लब आने वाले हफ्तों में इस बात की औपचारिक घोषणा (Formal Announcement) करेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More