न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): नीतिगत मानदंडों का पालन ना करने पर राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल (Twitter Account) को सस्पेंड करने के बाद अब ट्विटर पर अब पांच वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के अकाउंट्स को सस्पेंड करने आरोप लगा है। हाल ही में कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला (Congress media chief Randeep Surjewala) ने दावा किया कि उनके ट्विटर हैंडल समेत पांच कांग्रेसी नेताओं के अकाउंट्स का सस्पेंड किया गया है। उन्होनें दावा किया कि राजस्थान प्रभारी महासचिव अजय माकन, महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और लोकसभा सांसद मनिकम टैगोर के ट्विटर अकाउंट्स को निलंबित कर दिया गया हैं।
फिलहाल रणदीप सुरजेवाला के दावे पर अभी तक ट्विटर की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के सचिव ने ट्वीटकर लिखा कि- हमने इस मामले पर अपना विरोध दर्ज किया और अन्याय के साथ लड़ाई जारी रखने का वादा किया। इस बीच बुधवार को ट्विटर ने दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) में जानकारी दी कि उसने राहुल गांधी के विवादास्पद ट्वीट (Controversial Tweet) को हटा दिया और उनका खाता बंद कर दिया क्योंकि उन्होनें ट्वीट में कंपनी के नियमों का उल्लंघन किया था।
गौरतलब है कि 4 अगस्त को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) पर उन नाबालिग बलात्कार पीड़िता के परिवार के साथ अपनी तस्वीर डाली थी जिसकी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी। इस मामले का संज्ञान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने संज्ञान लिया था, जिसके बाद ट्विटर को एक नोटिस कर राहुल गांधी के उस ट्विट को हटाने के लिये कहा गया। ट्विटर ने दावा किया कि राहुल गांधी का ये ट्विट नाबालिग पीड़िता (Minor Victim) की निजता का उल्लंघन कर रहा था, जो कि देश के कानूनों के खिलाफ है।
इस मुद्दे पर कांग्रेस ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लटफॉर्म (Microblogging Platform) ट्विटर पर बीजेपी सरकार के दबाव में राहुल गांधी के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया।