स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु (Bronze medalist PV Sindhu) विशाखापत्तनम में युवाओं के लिये प्रशिक्षण अकादमी (Training Academy) शुरू करने जा रही हैं। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को लगता है कि खेल में भाग लेने के मामले में देश की युवा पीढ़ी पिछड़ रही है।
आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर (Tirumala Temple) में पूजा करने के बाद सिंधु ने कहा, “मैं राज्य सरकार के समर्थन से बहुत जल्द युवाओं के लिये विशाखापत्तनम में ट्रेनिंग अकादमी शुरू करूंगी। कई युवा खेल में पिछड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें उचित प्रोत्साहन नहीं मिला रहा है।”
इस महीने की शुरुआत में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कांस्य पदक मैच के दौरान चीन के बिंग जिओ को हराया था।
सिंधु ने साफ कर दिया है कि वो पिछली उपलब्धियों को देखते हुए आराम नहीं करेगी और वो पहले से ही 2024 के पेरिस ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रही हैं। उसने कहा कि वो अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार करना चाहती है।
पीवी सिंधु ने कहा कि, मैं निश्चित रूप से पेरिस (2024 ओलंपिक) खेलूंगी और अपना सर्वश्रेष्ठ करते हुए 100 प्रतिशत खेलूंगी। हमारे पास बहुत समय है। फिलहाल मैं इस पल का आनंद ले रही हूं और इसे संजो रही हूं।
सिंधु ने ये भी कहा कि उन्होंने हर उस कोच से सीखा है। जिसके तहत उन्होंने प्रशिक्षण लिया, हर गुजरते दिन के साथ खेल में सुधार लाने के लिये मदद करने वाले सभी प्रशिक्षकों (Coach) की आभारी हूं।