न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बीते शुक्रवार (13 अगस्त 2021) को लुधियाना से हेरोइन की तस्करी (Heroin Smuggling) के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले पर स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्हें मुखबिर तंत्र (Informer System) से खुफ़िया जानकारी मिली थी कि अभियुक्त मनदीप सिंह अपने सहयोगियों को ड्रग्स की सप्लाई के लिय जा रहा है। मौके पर दबिश देकर स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने दो आरोपियों को हेरोइन धर दबोचा।
जांच के दौरान की जा रही छानबीन में अभियुक्तों की मोटरसाइकिलों से 800 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि उन्होनें अपने घरों में भी हेरोइन छिपा रखी है। जब पुलिस ने उनकी निशानदेही (Spotting) पर दबिश तो उनके घरों से 4.5 किलो हेरोइन की बरामदगी की गयी। इस साथ ही पुलिस को अभियुक्तों की गाड़ी से 2.10 लाख रुपये की नकदी भी मिली जो कि ड्रग्स की खरीद फरोख़्त (Trading Of Drugs) से जमा की गयी थी।