पूर्व कांग्रेसी सांसद सुष्मिता देव ने थामा TMC का दामन, सुरजेवाला ने कहा सोनिया गांधी को नहीं मिला है उनका कोई खत

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): कांग्रेस से इस्तीफा देने के तुरंत बाद पूर्व सांसद सुष्मिता देव आज (16 अगस्त 2021) पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गईं। उन्हें टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पार्टी में शामिल करवाया गया। इससे पहले सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने ममता बनर्जी के साथ कोलकाता के कैमाक स्ट्रीट स्थित उनके कार्यालय में बैठक की।

कांग्रेस की पूर्व सांसद ने रविवार (15 अगस्त 2021) को पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Interim President Sonia Gandhi) को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपने इस्तीफे के बारे में एक पत्र लिखा। सुष्मिता देव ने अपने खत में लिखा है कि वो पार्टी के साथ तीन दशक लंबे जुड़ाव को संजो कर रखेंगी और साथ ही उन्होनें कांग्रेस सभी नेताओं, सदस्यों और कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

सुष्मिता देव ने सोनिया को खत में लिखा कि, महोदया मैं निजी रूप से आपके मार्गदर्शन और आपके द्वारा मुझे उपलब्ध कराये गये अवसरों के लिए धन्यवाद देती हूं। मैं समृद्ध अनुभव को महत्व देती हूं, मुझे आशा है कि आप मुझे अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देगी क्योंकि मैं अपने सार्वजनिक सेवा (Public Service) का जीवन नया अध्याय शुरू करने जा रही हूं। कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सुष्मिता देव ने अपने ट्विटर बायो (Twitter Bio) में खुद को "पूर्व सदस्य, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस" के तौर पर घोषित किया।

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सुष्मिता देव ने अपने ट्विटर बायो (Twitter Bio) में खुद को "पूर्व सदस्य, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस" के तौर पर घोषित किया। इसी मुद्दे पर दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा, "मैंने सुष्मिता देव से बात करने की कोशिश की, उनका फोन बंद था। वो समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता थीं और शायद आज भी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनका कोई पत्र नहीं मिला है। वो है अपने निर्णय लेने के लिए पर्याप्त परिपक्व, जब तक मैं उससे बात नहीं करता, तब तक टिप्पणी नहीं कर सकता।" इसके साथ ही उन्होनें दावा किया कि उनके द्वारा जारी कोई खत सोनिया गांधी को नहीं मिला है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More