एजेंसियां/न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): स्थानीय मीडिया के हवाले से पता लगा है कि तालिबान (Taliban) की आंतकी हरकतों को देखते हुए अफगानिस्तान के काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी कर्मिशियल फ्लाइट (Commercial Flight) को रोक दिया गया है। इसके साथ ही लोगों से एयरपोर्ट पर भीड़ से बचने की भी अपील की गयी है।
अफगानिस्तान मीडिया आउटलेट द्वारा साझा किए गये एक वीडियो में दिखाया गया है कि हजारों लोग बीते रात काबुल हवाई अड्डे पर हिंसा से घिरे को छोड़ने के लिए बड़ी तादाद में इकट्ठा हुए थे। बीते रविवार (15 अगस्त 2021) को अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने “खून खराबे” से बचने के लिये मुल्क छोड़ दिया क्योंकि काबुल तालिबान के हाथों आ चुका है और आतंकवादियों ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के राष्ट्रपति भवन में घुसपैठ कर ली है।
तालिबान आतंकवादी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर चुके हैं और अफगानी राष्ट्रपति के ताजिकिस्तान के रवाना होने के बाद ये घुसपैठ हुई। तालिबानी जल्द ही अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात की पुन: स्थापना की घोषणा करेगा। इस बीच अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने अब्दुल्ला अब्दुल्ला और मुजाहिदीन के पूर्व नेता गुलबुद्दीन हिकमतयार के साथ मिलकर अराजकता को रोकने और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण (Peaceful Transfer Of Power) से संबंधित मामलों को देखने के लिये समन्वय परिषद का गठन करने का आवाह्न किया।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद (Talibani Zabihullah Mujahid) ने बीते रविवार को कहा कि तालिबान को राजधानी काबुल में प्रवेश करने के लिए कहा गया है। मुजाहिद ने टोलो न्यूज को दिये एक इंटरव्यूह में ये भी कहा कि शहर में सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में रहेगी।