Haiti Earthquake: भूकंप से मरने वालों की बढ़ी तादाद, राहत और बचाव अभियान जारी

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक हैती में शनिवार को आये शक्तिशाली भूकंप (Haiti Earthquake) से मरने वालों की तादाद बढ़कर 1,419 हो गयी है। अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया एजेंसियां (International Media Agencies) के हवाले से खब़र सामने आ रही इस भूकंप से 2,868 घर तबाह हो गये और 5,410 घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई घायल लोग अभी अस्पताल में भर्ती है। मलबे के कारण कई प्रमुख सड़कों पर मलबा फैल गया है। जिसके कारण राहत और बचाव अभियान (Relief And Rescue Operations) में लगी एजेंसियों का काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री एरियल हेनरी (Prime Minister Ariel Henry) ने कहा, "जब चिकित्सा जरूरतों की बात आती है तो ये हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता की सूची में है। हमने आम जनता तक दवायें, चिकित्सा कर्मियों (Medical Personnel) समेत अन्य सुविधायें लोगों तक पहुंचानी शुरू कर दी है। जिन लोगों को तत्काल खास देखभाल की जरूरत है, हमने उनमें से तय तादाद वाले लोगों को मदद पहुँचानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही और लोगों तक पहुँचने की कोशिश करेगें।

हैती में भूकंप शनिवार (14 अगस्त 2021) को सुबह 8:30 बजे आया था। भूकंप का केन्द्र हैती के दक्षिण-पश्चिम में सेंट-लुई-डु-सूद से लगभग 12 किलोमीटर (7.5 मील) उत्तर-पूर्व में 10 किलोमीटर गहराई में था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More