Afganistan Crisis: तालिबानी आंतकियों ने एम्यूज़मेंट पार्क में लगायी आग, देखें वीडियों

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): तालिबान आंतकियों ने कथित तौर पर एक मनोरंजन पार्क में आग लगा दी। हाल में अफगानिस्तान (Afganistan) से एक वीडियो सामने आयी जिसमें तालिबान ने बोखदी एम्यूज़मेंट पार्क को आग के हवाले कर दिया। जिस शख़्स ने ये कथित वीडियो साझा किया उसने लिखा कि- वहां पार्क में कई मूर्तियां सार्वजनिक तौर पर लगी हुई मूर्तियाँ इस्लाम में हराम है, इसलिये पूरे पार्क में आग लगा दी गयी।

वीडियो साझा करने वाले यूजर ने आगे लिखा कि- हमारी मातृभूमि तालिबानी कब्ज़े में आ चुकी है। तालिबानी आंतकी/विद्रोहियो ने शेबरघन बेघा के बोखदी एम्यूज़मेंट पार्क (Bokhadi Amusement Park) को तबाह कर बेरहम अमीरात होने का सबूत दुनिया के सामने पेश कर दिया है।

हाल ही में दो दिन पहले एक वायरल वीडियो में तालिबान लड़ाकों को एक एम्यूज़मेंट पार्क में झूले का लुत्फ लेते हुए देखा गया था। जहां उन्होनें बच्चों की तरह झूले झूले, आइसक्रीम खायी और बेतरतीबी तरीके से ज़िम में कसरत की। इस वीडियो के ठीक उल्ट काबुल हवाई अड्डे पर आसूंओं और तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है। जहां रोजाना भारी तादाद में अफगान नागरिक (Afghan Citizens) अफगानिस्तान छोड़ने की कोशिश में जुट है।

बीते सोमवार को सैकड़ों अफगानियों को एक अमेरिकी सैन्य विमान के आसपास देखा गया जबकि कई विमान के पंखों से चिपके हुये थे। विमान के लैडिंग गियर (Aircraft Landing Gear) में छिपकर अफगानिस्तान से निकलने की कोशिश कर रहे है कुछ अफगानी नागरिक सैकड़ों फुट ऊपर आसमान से गिरते हुए देखे गये।

बीते सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर मचे बवाल को शांत करने के दौरान पांच लोगों की मौत हो गयी। रविवार को तालिबान ने काबुल में अपनी पूरी पैठ बना ली और राष्ट्रपति के महल पर कब्जा कर लिया। खून खराबे से बचने के लिये राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अफगानिस्तान छोड़ दिया। भले ही चीन और पाकिस्तान तालिबान के पक्ष में कितने ही दावे कर ले और उसे कूटनीतिक मान्यता (Diplomatic Recognition) दे दे लेकिन जिस तरह से तालिबान का मौजूदा रवैया है उसे देखकर लगता है आने वाले दिनों में दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व एशिया में निश्चित तौर पर शक्ति समीकरण असंतुलित (Power Equation Unbalanced) होगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More