PM Modi’s temple in Pune: भाजपा समर्थक ने पुणे में बनवाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंदिर, मामले पर ठनी सियासत

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): भारत विश्वासियों का देश है। यहां आपको फिल्म अभिनेताओं, राजनेताओं और कई अन्य हस्तियों के लिए बने मंदिर आसानी से मिले जायेगें। इसी क्रम में महाराष्ट्र के एक बीजेपी समर्थक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर (PM Modi’s temple) बनवाया है। 37 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता मयूर मुंडे पुणे में रहते हैं उन्होंने शहर के औंध इलाके में सड़क के किनारे स्थित परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवाया है। इस मंदिर में करीब 6 फीट x 2.5 फीट x 7.5 फीट क्षेत्रफल वाली पीएम मोदी की प्रतिमा स्थापित की गयी है।

पत्रकार अली शेख ने पीएम मोदी के मंदिर की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि, मयूर मुंडे (Mayur Munde) ने इस काम को पूरा करने में 1.5 लाख रुपये खर्च किये। इस मंदिर को बनाने में करीब 6 महीने का समय लगा। इसी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुंडे ने मंदिर का उद्घाटन किया। अब आसपास के इलाकों से भी लोग इस मंदिर में पीएम मोदी की पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं।

पेशे से रियल एस्टेट व्यवसायी मुंडे ने कहा कि, "पीएम बनने के बाद मोदी जी ने बहुत सारे विकास कार्य किये हैं। उन्होंने तीन तलाक, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त करने जैसे अहम मुद्दों को कामयाब ढंग से निपटाया है। इसलिये मैंने सोचा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने वाले के लिये एक मंदिर होना चाहिये। इसलिए मैंने अपने परिसर में पीएम मोदी का मंदिर बनाने का फैसला किया।"

मयूर मुंडे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री की मूर्ति और मंदिर बनाने में इस्तेमाल लाल संगमरमर (Red Marble) जयपुर से लाया गया था। जिसका कुल खर्चा करीब 1.6 लाख रुपये आया। मूर्ति की सुरक्षा के लिए इसके चारों ओर मोटा शीशा लगाया गया है। पीएम मोदी की प्रतिमा के बगल में उन्हें समर्पित एक कविता भी प्रदर्शित की गयी है।

इस बीच विपक्षी कांग्रेस और एनसीपी ने पीएम मोदी के मंदिर को कट्टरता बताते हुए उनकी आलोचना की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनंत गाडगिल ने कहा, ''ये चापलूसी की पराकाष्ठा (High Altitude of Flattery) है। एक तरफ भाजपा सरकारी योजनाओं से पूर्व प्रधानमंत्रियों के नाम हटा रही है। दूसरी तरफ उसके कार्यकर्ता अपने नेताओं (नरेंद्र मोदी मंदिर) के लिये मंदिर बना रहे हैं।

राकांपा के नगर अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा, ''ऐसा करना निश्चित रूप से किसी भी नेता के प्रति वफादारी हो सकती है लेकिन पुणे (Pune) जैसे शहर में किसी भी शख़्स की ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी''

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More